राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्माता हरीश शाह का निधन

हरीश शाह ने 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. मंगलवार सुबह करीब 7 बजे उनका निधन हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरीश शाह कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 7, 2020, 04:46 PM IST
    • हरीश शाह ने 'काला सोना', 'धन दौलत', 'जलजला' और 'अब इंसाफ होगा' जैसी कई फिल्में दी थी
    • कैंसर से जूझ रहे थे हरीश शाह, शॉर्ट फिल्म 'वाय मी' के लिए मिला था सम्मान
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्माता हरीश शाह का निधन

नई दिल्ली: फिल्मी दुनिया और बॉलीवुड का दुख है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. 2020 न जाने कितनों के लिए जानलेवा साल बनेगा, नहीं पता. साल के छह महीने बीत चुके हैं और नामी-गिरामी हस्तियों ने इन दिनों में जहां को अलविदा कह दिया. इस लिस्ट में मंगलवार को एक नाम फिल्म मेकर/निर्माता हरीश शाह का भी जुड़ गया है. 7 जुलाई की सुबह उनका निधन हो गया. वह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित थे.

सुबह सात बजे हुआ निधन
जानकारी के मुताबिक एक और दुखद खबर सामने आई है कि फिल्म निर्माता हरीश शाह का निधन हो गया है. हरीश शाह काफी मशहूर हिंदी सिनेमा के प्रोड्यूसर थे जिन्होंने बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दी हैं.

हरीश शाह ने 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. मंगलवार सुबह करीब 7 बजे उनका निधन हुआ है. 

राष्ट्रपति पुरस्कार से थे सम्मानित
हरीश शाह ने 'काला सोना', 'धन दौलत', 'जलजला' और 'अब इंसाफ होगा' जैसी कई फिल्में दी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो हरीश शाह कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे. हरीश शाह ने राष्ट्रपति पुरस्कार जैसा सम्मान भी हासिल किया था. उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म 'वाय मी' बनाई थी जिसे राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित भी किया गया था. उनके मौत की खबर से बॉलीवुड एक बार फिर सदमे में है. 

खुशनुमा था सुशांत और अंकिता का 'पवित्र रिश्ता'! तो रिया ने ऐसा क्या किया, जो आ गई 'मौत'

विद्युत जामवाल ने सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' को सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म बनाने की अपील की

ट्रेंडिंग न्यूज़