मुंबई: अपनी एक्टिंग और अंदाज से फिल्मी जगत में अपना नाम बना चुके एक्टर रणवीर सिंह लगातार नया मुकाम हासिल करते जा रहे हैं. रणवीर सिंह मौजूदा समय के बेस्ट अभिनेताओं में शामिल है.
पहले होटल को स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा में लगाया और अब हजारों लोगों का भर रहे पेट.
रणवीर ने अपनी हर फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया है और तरह-तरह के किरदार निभा चुके रणवीर ने हर बार खूद को साबित किया है. कई सालों से रणवीर ने कई सारे बेस्ट एक्टर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. और खबरों की मानें तो रणवीर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. रणवीर को फिल्म शहंशाह की रीमेक के लिए फाइनल करने की बात सामने आ रही है.
1988 में आई थी शहंशाह
बता दें कि शहंशाह फिल्म 1988 में रिलीज की गई थी जो उस समय की बॉल्कबस्टर फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में थे जिसमें वह दोहरी जिंदगियां जीते हैं. लोगों के सामने वह एक पुलिस ऑफिसर के तौर पर रहते हैं जो बेईमान रहता है वहीं रातों में वह गलत काम करने वालों को सबक सीखाते हुए देखे जाते हैं. हालाकि बहुत समय से इस फिल्म की रीमेक्स को लेकर फिल्मी गलियारों में खबरें तेज थी लेकिन अब इससे जुड़ी खबर भी सामने आ रही है.
शहंशाह का किरदार निभाने वाले हैं रणवीर
सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार टिन्नू आनंद फिल्म का रीमेक बनाने वाले हैं लेकिन उससे पहले वह कोरोना के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. टिनू ने यह भी बताया कि उनके पास कई बार लोग इस फिल्म के रीमेक राइट्स खरीदने के लिए लोग आ चुके हैं लेकिन टिनू ने खूद ही फिल्म का रीमेक बनाने का फैसला किया है. और इस फिल्म में अमिताभ की जगह टिनू रणवीर को देख रहे हैं. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो लॉकडाउन के खत्म होने के बाद ही पता चलेगा.