मुंबई: 'ये रिश्ते हैं प्यार के' एक्टर समीर शर्मा ने अपने फ्लेट में सुसाइड कर लिया. समीर की लाश उनके मलाड स्थित घर पर मिली. खबरों की मानें तो उनके अपार्टमेंट के गार्ड ने उन्हें फांसी से लटके हुए देखा और जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.
सूत्रों की मानें तो शव को देखकर पुलिस को संदेह है कि उन्होंने दो दिन पहले ही सुसाइड कर लिया था. मुंबई पुलिस के अनुसार समीर इस अपार्टमेंट में इसी साल फरवरी में शिफ्ट हुए थे.
पुलिस को फिलहाल घर से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पर वह केस की जांच-पड़ताल कर रही है.
शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस से बॉबी देओल करने जा रहे हैं अपना OTT डेब्यू.
बता दें कि समीर कई सीरियल में काम कर चुके हैं जैसे ज्योती, कहानी घर-घर की, लेफ्ट राइट लेफ्ट, इस प्यार को क्या नाम दूं, एक बार फिर और कई सारी. वह टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं.
कुछ समय पहले समीर मेजर हेल्थ बीमारी से जुझ रहे थे लेकिन वह पूरी तरह से ठीक हो चुके थे. और इसके बाद उन्होंने फिर से अपना एक्टिंग करियर भी शुरू कर दिया था. फिलहाल वह स्टार प्लस के शो ये रिश्ते हैं प्यार के में नजर आ रहे थे. जिसमें वह कूहू के पिता की भूमिका निभा रहे थे. उनकी सुसाइड केस दर्ज कर ली गई है और बॉडी को जांच के लिए भेज दिया गया है.