वीडियो: जाह्नवी कपूर के पिज्जा आर्डर करने के अंदाज पर ईशान ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

नई दिल्लीः बॉलीवुड की सुपरस्टार दिगवंत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.

Written by - RAJA BABU AGNIHOTRI | Last Updated : Jul 3, 2018, 12:35 PM IST
वीडियो: जाह्नवी कपूर के पिज्जा आर्डर करने के अंदाज पर ईशान ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

नई दिल्लीः बॉलीवुड की सुपरस्टार दिगवंत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर हैं. फिल्म रिलीज होने के पहले से ही काफी चर्चा में है. फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर के बाद अब इसके गाने धूम मचा रहे है. फिल्म बन कर तैयार है. जाह्नवी और ईशान अब फिल्म के प्रमोशन करने में लग गए हैं, जिसके लिए वह देश के कई शहरों में घूम रहे हैं. 

प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जाह्नवी एयरपोर्ट के पिज्जा शॉप पर जाकर पिज्जा आर्डर कर रही हैं. पिज्जा आर्डर करते वक्त वह पिज्जा वाले से पिज्जा की वैराइटी को लेकर हंसते हुए सवाल पर सवाल किए जा रही हैं. जाह्नवी के बगल में ईशान खड़े हैं और जाह्नवी के पिज्जा आर्डर करने के इस अंदाज की नकल उतार रहे हैं. 

 

 

What happens after a hectic day of promotions + a flight delay - a very enthusiastic @janhvikapoor & @ishaan95 ordering pizza just like all of us! #Dhadak . . . . . #janhvi #janhvikapoor #ishaan #ishaankhatter #lucknow #promotions #pizza #pizzatime #pizza

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies) on

 

यह वीडियो धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है. वीडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'प्रमोशन के हेक्टिक शेड्यूल और फ्लाइट लेट हो रहा होता है तो क्या होता है. हम सभी के तरह काफी उत्साह के साथ जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर पिज्जा ऑर्डर कर रहे हैं.' 

 

 

आपको बता दें, फिल्म 20 जुलाई को बड़े परदे पर रिलीज होगी. फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं. फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो द्वारा किया गया है. 'धड़क' सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है.

ट्रेंडिंग न्यूज़