इरफान ने लंदन में देखा 'कारवां', फिल्म देखने के बाद दिया पॉजिटिव रिस्पांस

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की फिल्म 'कारवां' 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. 

Written by - Zee News Desk | Last Updated : Jul 23, 2018, 05:24 PM IST
इरफान ने लंदन में देखा 'कारवां', फिल्म देखने के बाद दिया पॉजिटिव रिस्पांस

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान पिछले चार महीनों से लंदन में न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इरफान की फिल्म 'कारवां' 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. इरफान की यह हसरत थी कि रिलीज से पहले वह फिल्म को देखें. इरफान की इस हसरत को फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने पूरा कर दिया है. दुलकीर सलमान और मिथिला पारकर की 'कारवां 'बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म है. दुलकीर सलमान इससे पहले कई मलयालम फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, 'कारवां' की स्क्रीनिंग का आयोजन लंदन के बिजनेस सेंटर हेनरी वुड हाउस में किया गया था. फिल्म की स्क्रीनिंग में इरफान खान अपनी वाइफ सुतापा सिकदर के साथ पहुंचे थे. स्क्रीनिंग के बाद फिल्म के डायलॉग राइटर हुसैन दलाल ने कहा, 'फिल्म की स्क्रीनिंग पर इरफान अपनी वाइफ और अपने खास दोस्तों के साथ मौजूद थे. ऐसा लगा कि वह मुझे देख कर खुश हैं. फिल्म देखने के बाद हम सब ने इस पर चर्चा भी की. इरफान की ओर से फिल्म के लिए मामूली बदलाव के सुझाव दिए गए लेकिन वास्तव में फिल्म को लेकर वह खुश थे.'  

 

 

तिग्मांशु धूलिया अपनी फिल्म 'साहिब बीवी गैंगस्टर 3' के सॉन्ग लॉन्च के लिए आए थे, जहां उन्होंने इरफान की तबीयत के बारे में मीडिया को जानकारी दी.  तिग्मांशु धूलिया ने बताया 'उनकी ट्रीटमेंट चल रही है और उनकी तबीयत में सुधार आ रहा है. उनकी बॉडी दवाइयों को रिस्पांस कर रही है. वह अपनी जिंदगी के रोजमर्रा के काम कर रहे हैं. वह बाहर निकलते हैं, घूमते हैं. अभी जो उनकी फिल्म कारवां आने वाली है वह उसकी स्क्रीनिंग पर भी गए.  कुछ लोग उनसे मिलकर भी आए सतीश कौशिक और मीरा नायर उनसे मिल कर आए है. वह अभी ठीक है.' साथ में उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टरों की टीम के अनुसार उनकी सेहत में बहुत तेजी से सुधार दिखाई दे रहा है.

ट्रेंडिंग न्यूज़