नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और इस जानलेवा वायरस को मिटाने के लिए राज्यों को 17 हजार करोड़ का फंड जारी किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 17,287.08 करोड़ का फंड अलग-अलग राज्यों को दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फंड के जारी किए जाने के बारे में जानकारी दी है.
वित्त मंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को ग्रांट के तहत 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग के नये नियम, रिसर्च में अहम बातें आई सामने: जरूरी जानकारी
गृह मंत्रालय भी देगा राज्यों को मदद
इसके अलावा गृह मंत्रालय की ओर से भी राज्यों को रकम दी गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने 11,092 करोड़ के फंड को आज मंजूरी दे दी है. इन पैसों का इस्तेमाल क्वारनटीन सेंटर और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा.
केंद्र सरकार से मदद मांग रहे थे राज्य
कोरोना को लेकर जंग लड़ रही राज्य सरकारों ने केंद्र से अपने बकाये पैसे की मांग की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात किए थे. इस दौरान राज्यों ने केंद्र से मेडिकल किट, बकाये पैसे के साथ ही आर्थिक मदद की मांग की.
On directions of the PM Shri @narendramodi, Home Ministry approves release of Rs 11,092 crores under State Disaster Risk Management Fund to All States.
Press release: https://t.co/0n0ulgPhfV
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) April 3, 2020
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2500 करोड़ के मदद की मांग की. इसके साथ ही 50 हजार करोड़ के पुराने बकाये की भी मांग की गई. पश्चिम बंगाल की ही तरह पंजाब ने भी 60 हजार करोड़ के पुराने बकाये की मांग की.
कोरोना से डर गए अपराधी, देशभर के क्राइम ग्राफ में आई भारी कमी
इन राज्यों को फंड देगी मोदी सरकार
वित्त मंत्रालय की ओर से जिन राज्यों को फंड दिया गया है उनमें आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्कम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया था कि हम कोशिश कर रहे हैं कि राज्य सरकारों से बेहतरीन समन्वय स्थापित किया जा सके, क्योंकि कोरोना की लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है. केंद्र सरकार हर कदम पर राज्य सरकार का साथ देगी.