नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 5 अलग-अलग रूटों पर नई वंदे भारत लॉन्च करेंगे. जिन नए रूट पर ये ट्रेन लॉन्च हो रही हैं वो हैं- मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर. जहां गोवा और झारखंड में पहली बार वंदे भारत ट्रेन चलेगी वहीं बिहार भी ऐसा राज्य है जिसे पहली बार यह ट्रेन मिलेगी.
इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. राज्य को दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात रेलवे दे रहा है. बीते अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत मिली थी जो भोपाल से दिल्ली के बीच चल रही है. अब दो नई ट्रेनों के साथ भोपाल तीन वंदे भारत ट्रेन से कनेक्ट हो जाएगा.
वाराणसी-दिल्ली पहली वंदे भारत लॉन्च होने के बाद यह पहली बार है जब एक साथ पांच ट्रेन लॉन्च की जा रही हैं. अभी देश में उत्तर पूर्व ऐसा इलाका है जहां पर एक भी वंदे भारत ट्रेन नहीं पहुंची है सिर्फ असम को छोड़कर. असम एक वंदे भारत ट्रेन से जुड़ा हुआ है.
पीएमओ द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और पांच वंदे भारत रेलगाड़ियों को झंडी दिखाएंगे.
कल लॉन्च हो रही सभी वंदे भारत की जानकारी...
भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के दो महत्वपूर्ण शहरों के बीच सरल और त्वरित यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी तथा क्षेत्र में सांस्कृतिक, पर्यटन एवं धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार लाएंगी.
भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी. इसके अतिरिक्त, बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा.
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत रेलगाड़ी होगी. पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली यह रेलगाड़ी पर्यटकों, छात्रों और व्यवसायियों के लिए वरदान साबित होगी.
धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक-धारवाड़ और हुबली में महत्वपूर्ण शहरों को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी. इससे क्षेत्र के पर्यटकों, छात्रों, उद्योगपतियों आदि को अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा.
गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी और इससे गोवा और महाराष्ट्र दोनों के ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.