नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में भी अचानक से कोरोना के कई नए मामले सामने आए हैं. इन्हीं मामलों में से एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
The doctor working at Delhi State Cancer Institution has tested positive for #COVID19. She visited her brother's house recently, who returned from the United Kingdom few days back. Hospital has been shut for today&being disinfected: Delhi Health Minister Satyender Jain pic.twitter.com/AnHNNBPh2o
— ANI (@ANI) April 1, 2020
बता दें कि यह डॉक्टर दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में काम कर रही थीं. डॉक्टर हाल ही में अपने भाई के घर होकर आई थी और उनका भाई कुछ दिन पहले ही UK से लौटा था. डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलते ही अस्पताल को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है ताकि पूरे अस्पताल को सैनिटाइज किया जा सके.
भयावह रूप लेता जा रहा है कोरोना, संक्रमितों की संख्या हुई 1600 के पार.
दिल्ली में कोरोना का बढ़ता संक्रमण
Total 120 positive #COVID19 cases reported in Delhi. Total 750 people are admitted in hospitals across Delhi, of which only one person is on ventilator: Delhi Health Minister Satyender Jain pic.twitter.com/znIjwD7Syx
— ANI (@ANI) April 1, 2020
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 23 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थय विभाग ने यह जानकारी दी है कि दिल्ली में अब तक कुल 120 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें से 24 निजामुद्दीन के मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.