नई दिल्लीः संसद के बजट सत्र की शुरुआत मंगलवार को हंगामेदार रही है. लोकसभा का सारा मुद्दा महात्मा गांधी की ओर मुड़ गया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस दौरान विवादित टिप्पणी कर दी, उन्होंने महात्मा गांधी को गाली देने वालों को रावण की औलाद बताया है. इसके बाद से संसद में खुद को गांधी भक्त साबित किए जाने की होड़ मची हुई है.
Adhir Ranjan Chowdhury, Congress in Lok Sabha: Aaj ye Mahatma Gandhi ko gaali dete hain. Ye ravan ke aulad hain. Ram ke pujari ka ye apmaan kar rahe hain. pic.twitter.com/Bg5JYLJmyN
— ANI (@ANI) February 4, 2020
संसद सत्र के चौथे दिन अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा है कि ये लोग राम के पुजारी का अपमान कर रहे हैं. अधीर रंजन चौधरी का यह बयान उस संदर्भ में आया है, जिसमें सोमवार को भाजपा सासंद अनंत हेगड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व वाले स्वतंत्रता आंदोलन को 'ड्रामा' बताया था.
भाजपा ने टिप्पणी पर जताई आपत्ति
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'आज ये महात्मा गांधी को गाली देते हैं. ये रावण की औलाद हैं. राम के पुजारी का ये अपमान कर रहे हैं. हालांकि, इसके बाद भाजपा सांसदों ने लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान 'ये रावण के औलाद हैं' पर आपत्ति जताई. इससे पहले महात्मा गांधी पर भाजपा सांसद अनंत हेगड़े की विवादित टिप्पणी को लेकर लोकसभा में कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन में भारी हंगामा किया.
विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
ओमान के दिवंगत सुल्तान को दी गई श्रद्धांजलि
अनंत हेगड़े ने पिछले दिनों बेंगलुरू के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर दावा किया कि आजादी की पूरी लड़ाई अंग्रेजों की सहमति एवं सहयोग से लड़ी गई थी और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन एक 'नाटक' था. मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभा ने ओमान के दिवंगत सुल्तान कबूस बिन सईद और कई पूर्व दिवंगत लोकसभा सदस्यों को कुछ पल मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
संजय सिंह की भाजपा को चुनौती, आतंकी हैं केजरीवाल तो गिरफ्तार करें
हंगामा बढ़ा तो स्थगित करनी पड़ी कार्रवाई
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया तो कांग्रेस, द्रमुक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए. कांग्रेस सदस्यों ने हेगड़े की विवादित टिप्पणी का मुद्दा उठाया और 'महात्मा गांधी अमर रहे ' के नारे लगाए. शोर-शराबे के बीच बिरला ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि गृह मंत्री (अमित शाह) जवाब देना चाहते हैं और आप लोग चर्चा करिए.
लोकसभा में मंगलवार को राष्ट्रीय नागरिक पंजी से जुड़ा प्रश्न सूचीबद्ध था और सदन में गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे. सदन में हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने करीब 11:05 बजे सभा की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
राष्ट्र के सौहार्द्र को खंडित कर रहा है शाहीन बाग: पीएम मोदी