2 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, जानें अमरनाथ यात्रा से जुड़ा हर अपडेट

हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई और यह 31 अगस्त तक चलेगी. इस यात्रा के लिए दो मार्ग हैं. पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग, जबकि दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग, जो छोटा लेकिन दुर्गम है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 15, 2023, 11:58 PM IST
  • 15 दिन में दो लाख से ज्यादा लोगों ने किए दर्शन.
  • 31 अगस्त तक चलेगी इस बार अमरनाथ यात्रा.
2 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, जानें अमरनाथ यात्रा से जुड़ा हर अपडेट

श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में शनिवार को 21,000 से अधिक लोगों ने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किए. इसके साथ ही इस वार्षिक यात्रा के पहले 15 दिन में अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

15 दिन में 2 लाख पार
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘आज 21,401 श्रद्धालुओं ने श्री अमरनाथजी के दर्शन किए, इसके साथ, इस वर्ष यात्रा के शुरुआती 15 दिन में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर दो लाख के आंकड़े को पार कर गई. अब तक कुल 2,08,415 श्रद्धालु तीर्थयात्रा कर चुके हैं.’ 

यूक्रेन की महिला ने भी किए दर्शन
शनिवार को दर्शन करने वालों में 15,510 पुरुष, 5,034 महिलाएं, 617 बच्चे और 240 साधु शामिल थे. प्रवक्ता ने कहा, ‘तीर्थयात्रियों में यूक्रेन की एक महिला भी थीं जिन्होंने तीर्थयात्रा के बारे में अपने विचार साझा किए और व्यवस्थाओं की सराहना की’ 

31 अगस्त को खत्म होगी यह यात्रा
हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई और यह 31 अगस्त तक चलेगी. इस यात्रा के लिए दो मार्ग हैं. पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग, जबकि दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग, जो छोटा लेकिन दुर्गम है.

यह भी पढ़िएः PM Kisan Yojana: ईकेवाईसी के साथ ये काम करना भी हुआ जरूरी, नहीं कर पाए तो भूल जाएं 14वीं किस्त के बारे में

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़