नई दिल्ली: कोरोना वायरस की नई लहर पूरे देश में कोहराम मचा रही है. नया स्ट्रेन न सिर्फ मरीजों की संख्या बढ़ा रहा है बल्कि लोगों की जान भी ले रहा है. राजधानी दिल्ली और देश के सबसे बड़े प्रदेश यूपी में बेकाबू कोरोना का तांडव जारी है.
देश भर में बीते 24 घंटे में कुल 2 लाख 16 हजार नए केस आए और बीते 24 घंटे में कुल 1,182 मरीजों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 1 लाख 17 हजार संक्रमितों ने कोरोना को मात दी. अब तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 42 लाख को पार चुकी है.
दिल्ली में 19 हजार से भी अधिक नये मरीज
राजधानी दिल्ली में हर बदलते दिन के साथ कोरोना के मामले और मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में दिल्ली का संकट गहराता दिख रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 19,486 नए केस सामने आए. इसके अलावा 141 लोगों की मौत हो गई.
इस संकट के बीच ही आज से राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत हो रही है, जिसका ऐलान बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था.
यूपी में गहराया संकट
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 27,426 नए मरीज मिले हैं जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है. लखनऊ में 6,598 नए केस आए हैं. राज्य में कोरोना पूरी तरह बेकाबू हो गया है और लगातार लोगों को मौत की नींद सुला रहा है.
ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा ने फील्डिंग से ढाया कहर, बाज की नजर और चीते सी फुर्ती से किया रनआउट
प्रदेश में अप्रैल माह में हर दिन करीब 44 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है. इनमें सर्वाधिक 13 की मौत लखनऊ में हो रही है. योगी सरकार की ओर से गठित कमेटी मौत के कारणों की ऑडिट कर रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसकी वजह फेफड़े में थक्का बनना व शरीर के विभिन्न अंगों का काम करना बंद कर देना बताया जा रहा है.
लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं सीएम योगी
सीएम योगी ने उन जिलों में कोविड हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,000 से अधिक हैं. निजी अस्पतालों को भी कोविड-19 अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने का आदेश दिया गया है. यूपी में में बिना मास्क के कोई नहीं चल सकेगा. मास्क न लगाने वालों पर 1000 का जुर्माना लगाया जाएगा और दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.