अमित शाह ने कर दी 2029 चुनाव की भविष्यवाणी! कहा-उस वक्त भी इंडिया गठबंधन...

राजनीतिक मुद्दे पर शाह ने कहा कि NDA सरकार न केवल अपना यह कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि अगला कार्यकाल भी इसी सरकार का होगा. बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन चुनाव में मिली सीट से अधिक सीट जीतीं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 4, 2024, 06:32 PM IST
  • अमित शाह ने साधा निशाना.
  • 2029 के चुनाव पर बोले शाह.
अमित शाह ने कर दी 2029 चुनाव की भविष्यवाणी! कहा-उस वक्त भी इंडिया गठबंधन...

चंडीगढ़. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया पर तंज किया. केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए सरकार की 'मजबूती' पर सवाल उठा रही विपक्षी पार्टियों पर अमित शाह ने तंज किया है. अमित शाह ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को 2029 में भी विपक्ष में बैठने की तैयारी कर लेनी चाहिए.

चंडीगढ़ में अमित शाह ने मनीमाजरा में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चंडीगढ़ के लिए चौबीसों घंटे जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया. इससे एक लाख से ज्यादा निवासियों को फायदा होगा. अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा-पानी बहुत महत्वपूर्ण है, हम इसके बिना जिंदा नहीं रह सकते. जब यह साफ नहीं होता है तो हमें बहुत सारी बीमारियां हो जाती हैं. इस पूरे क्षेत्र के लोगों को इसके माध्यम से फिल्टर-क्लीन पानी की चौबीसों घंटे सातों दिन आपूर्ति की जाएगी. यह समय की कसौटी पर खरा उतरेगा.

सरकार पूरा करेगी कार्यकाल
राजनीतिक मुद्दे पर शाह ने कहा कि NDA सरकार न केवल अपना यह कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि अगला कार्यकाल भी इसी सरकार का होगा. बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन चुनाव में मिली सीट से अधिक सीट जीतीं.

ई-साक्ष्य, न्याय सेतु, न्याय श्रुति और ई-समन प्रणालियों का उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा-भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली लोगों को शीघ्र और समय पर न्याय प्रदान करने की दिशा में आज एक बड़ा कदम उठाएगी. चंडीगढ़ में हमारे आपराधिक न्याय तंत्र को मजबूत करने के लिए बनाई गई ई-साक्ष्य, न्याय सेतु, न्याय श्रुति और ई-समन प्रणालियों का उद्घाटन होगा. यह पहल एक जुलाई से लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के तहत की गई है. भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ने औपनिवेशिक युग की क्रमशः भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान लिया.

ये भी पढ़ेंः Britain Riots: ब्रिटेन में अप्रवासियों के खिलाफ भड़की हिंसा, धूं-धूंकर क्यों जल रहे शहर? 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़