Black Fungus में कारगर इंजेक्शन की भी कालाबाजारी शुरू, दो गिरफ्तार

ब्लैक फंगस के उपचार में काम आने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में दो शख्स की गिरफ्तारी हुई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 24, 2021, 03:41 PM IST
  • ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी
  • आरोप में दो शख्स को पुलिस ने दबोचा
Black Fungus में कारगर इंजेक्शन की भी कालाबाजारी शुरू, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति और उसके वाहन चालक को ब्लैक फंगस के उपचार में काम आने वाले इंजेक्शन ‘एम्फोटेरिसिन’ को कथित तौर पर ऊंचे दामों में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

इंजेक्शन की हो रही है कालाबाजारी

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी रजनीश श्रीवास्तव की चिकित्सीय साजोसामान और एंबुलेंस का आधुनिकीकरण करने संबंधी कंपनी ‘अंबुस्मिथ इंक’ है.

आरोपी इन इंजेक्शन को लखनऊ से खरीद कर लाया था और उसने दिल्ली में इन्हें ऊंचे दामों पर बेच दिया. इस काम में उसके वाहन चालक मुर्तजा खान ने उसका सहयोग किया था.

36 गुना अधिक कीमत पर बिक्री

दो छात्रों ने साकेत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जब वे एक मरीज के लिए ‘एम्फोटेरिसिन-बी’ की व्यवस्था कर रहे थे तो उस दौरान वे श्रीवास्तव के संपर्क में आए जो इस इंजेक्शन को मूल दाम से 36 गुना ज्यादा दाम 11,300 रुपए में बेच रहा था.

ये छात्र कोरोना वायरस से और ब्लैक फंगस से पीड़ित लोगों के लिए दवा मुहैया कराने के वास्ते एक व्हाट्सऐप ग्रुप चलाते हैं. शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि श्रीवास्तव 20 इंजेक्शन 2.26 लाख रुपए में दे रहा है.

आरोपी को जाल बिछाकर दबोचा

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल ठाकुर ने बताया कि पुलिस का एक दल साकेत में मैक्स अस्पताल के पास था और करीब दो बजे कार सवार दो लोगों ने शिकायतकर्ताओं को इंजेक्शन देने के लिए अस्पताल के पास हौज रानी ट्रैफिक सिग्नल के पास बुलाया.

उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस दल ने दोनों को पकड़ लिया. ठाकुर ने बताया कि कार से 20 इंजेक्शन बरामद कर लिए गए हैं और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उन्हें ये इंजेक्शन कहां से मिले.

इसे भी पढे़ं- पहले ब्लैक फंगस, फिर व्हाइट फंगस और अब आया सबसे ज्यादा खतरनाक पीला फंगस

आपको बता दें, Corona संकट के साथ देश इस वक्त Black Fungus से भी जूझ रहा है. पोस्ट कोविड के तौर पर लोगों को अपने शिकंजे में ले रहे ब्लैक फंगस से पीड़ित की आंखों की रोशनी जाने के साथ-साथ उसकी मौत भी हो सकती है.

इसे भी पढे़ं- Black Fungus: म्यूकरमाइकोसिस के बढ़ते मामलों की क्या है वजह? स्टडी करेंगे विशेषज्ञ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़