पोर्टब्लेयरः देशभर में कोरोना, पूर्वी राज्यों में बाढ़ और एक के बाद एक हर प्रदेश में आ रहे भूकंप. लगातार हो रही इन आपदाजनक स्थिति के कारण हर दिन डर के साये में बीत रहा है. भूकंप के बार-बार आने से भू-वैज्ञानिकों में भी हलचल है कि पृथ्वी की आंतरिक परतों में इतने कंपन की वजह क्या है. रविवार को सुबह अंडमान में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
4.1 रही भूकंप की तीव्रता
जानाकारी के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप पर रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके अंडमान और निकोबार द्वीप के डिगलीपुर में महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह 8:56 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है.
पूरे हफ्ते आए हैं भूकंप
महसूस किए गए झटकों में किस भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई है. इस पूरे हफ्ते में लगातार अलग-अलग जगहों पर भूकंप आए हैं. इनमें पूर्वोत्तर के राज्यों में कई बार झटके लगे हैं तो NCR के रोहतक में तीन बार भूकंपीय हलचल हुई है. लद्दाख, मेघालय, कश्मीर, मिजोरम में भी भूकंप को महसूस किया गया है.
दो दिन बाद फिर मेघालय में कांपी धरती, इस बार भी तुरा में आया भूकंप
अमित शाह ने किया साफ, राजधानी में नहीं है कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड