Anil Deshmukh Case की जांच रिपोर्ट लीक, CBI ने अपने ही अफसर को किया गिरफ्तार

CBI के एक अफसर ने बताया कि इससे पहले सीबीआई ने देशमुख के वकील आनंद डागा और अपने SI अभिषेक तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज की थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 2, 2021, 10:39 AM IST
  • अनिल देशमुख के दामाद से भी पूछताछ हुई है
  • वकील अनिल डांगा को हिरासत में ले लिया गया है
Anil Deshmukh Case की जांच रिपोर्ट लीक, CBI ने अपने ही अफसर को किया गिरफ्तार

नई दिल्लीः CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) मामले में अपने ही एक SI को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि SI, देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की प्रारंभिक जांच को प्रभावित करने के लिए रिश्वत ले रहा था. CBI ने इसके साथ ही अनिल देशमुख के वकील को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

इस बारे में देशमुख के दामाद से भी पूछताछ हुई है. सीबीआई ने देशमुख के दामाद गौरव चतुर्वेदी को कुछ घंटे की पूछताछ के बाद जाने दिया. लेकिन वकील अनिल डांगा को हिरासत में ले लिया गया है. देशमुख को कथित तौर पर क्लीन चिट देने संबंधी प्राथमिक जांच की रिपोर्ट शनिवार रात लीक हो गई थी.

इलाहाबाद और दिल्ली में मारे गए छापे
CBI के एक अफसर ने बताया कि इससे पहले सीबीआई ने देशमुख के वकील आनंद डागा और अपने SI अभिषेक तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज की थी. सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, ‘सीबीआई ने अपने उपनिरीक्षक, नागपुर के एक वकील और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिश्वत समेत कुछ आरोपों में मामला दर्ज किया है. मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने आज उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. वकील से पूछताछ की जा रही है. इलाहाबाद और दिल्ली में छापे मारे गए.’

यह भी पढ़िएः सुपुर्द-ए-खाक हुए अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, मौत पर भी पाकिस्तान ने उगला जहर

बॉम्बे हाईकोर्ट की अवमानना है ये मामला
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने रिपोर्ट के लीक होने की जांच शुरू की जिसमें अब तक पता चला है कि देशमुख की टीम ने एजेंसी के एक उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी को कथित तौर पर रिश्वत देकर उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच (पीई) को प्रभावित करने की कोशिश की. एक अधिकारी ने बताया, ‘अनिल देशमुख की टीम का प्रयास बॉम्‍बे हाईकोर्ट की अवमानना है,

जिसने निर्देश दिया था कि सभी संबंधित पक्षों को प्रारंभिक जांच करते समय सीबीआई का पूरा सहयोग करना चाहिए. इस मामले में ऐसा लगता है कि देशमुख की टीम ने पीई को प्रभावित करने की कोशिश की.’

परमबीर सिंह के खिलाफ FIR करने वाले इंस्पेक्टर ने आर्म्स लाइसेंस मांगा
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की एफआईआर दर्ज कराने वाले इंस्पेक्टर अनूप डांगे ने बुधवार को अपनी सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस दिए जाने की अर्जी दी है. यह अर्जी मुंबई पुलिस आयुक्तालय को भेजी गई है.

अर्जी में साफ-साफ लिखा गया है कि डांगे को परमबीर सिंह से जान को खतरा है. डांगे ने यह भी कहा है कि सिंह का आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों से संपर्क है, इसलिए उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए प्राइवेट आर्म्स रखने का लाइसेंस दिया जाए. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़