नई दिल्ली: कोरोना से लड़ने के लिए भारत सरकार की कोशिशें और तेज हो गई है. पूरे देश में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद शनिवार को चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है.
Total number of #Coronavirus cases in the country rises to 979(including 86 cured/discharged and 25 deaths): Union Health Ministry pic.twitter.com/U6WV7BjCbb
— ANI (@ANI) March 29, 2020
शनिवार को अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामलें देखने को मिले हैं. और इसी के साथ पूरे देश में कुल 979 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. जिनमें से 86 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 25 लोगों की जान जा चुकी है.
Maharashtra: 7 more #COVID19 cases reported in the state(4 from Mumbai, 1 from Pune and 1 each from Sangli and Nagpur). Total number of cases in the state rises to 193
— ANI (@ANI) March 29, 2020
एक दिन में करीब महाराष्ट्र में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से 4 मुंबई में पाए गए और इसके साथ ही महाराष्ट्र में कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 193 हो चुकी है.
ZEE मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने पूरे देश को कर दिया 'इमोशनल'.
वहीं राजस्थान में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. जिसके बाद राजस्थान में कुल 55 कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुंच चुकी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष नामक ट्रस्ट बनाई है जहां लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए मदद और योगदान देने के लिए कह रही है. जिसमें सेलिब्रिटी से लेकर तमाम लोगों सामने आ रहे हैं और देशवासियों के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.