Punjab: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपए, CM केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

आम आदमी पार्टी का गठन 2012 में हुआ था और यह पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल बनी थी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 22, 2021, 06:56 PM IST
  • पंजाब में मुख्य विपक्षी दल है AAP
  • महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा
Punjab: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपए, CM केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने दिल्ली की तरह पंजाब में भी बड़े बड़े वादे करने शुरू कर दिया है. 

महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा

सोमवार को कहा कि यदि पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में आती है, तो राज्य में हर महिला के खाते में एक हजार रुपए प्रति माह भेजे जाएंगे.

केजरीवाल ने मुफ्त सेवाओं के अपने वादों की सूची में एक और वादा जोड़ते हुए कहा कि मैं आज एक घोषणा करना चाहता हूं. पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी. हम राज्य में 18 साल से अधिक आयु की हर महिला के खाते में हर महीने एक हजार रुपए भेजेंगे.

उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन मिल रही है, उन्हें भी यह राशि दी जाएगी. केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को पंजाब आए हैं.

पंजाब में मुख्य विपक्षी दल है AAP

AAP के ‘मिशन पंजाब’ के तहत केजरीवाल आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से अगले एक महीने में राज्य के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे.

आम आदमी पार्टी का गठन 2012 में हुआ था और यह पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल बनी थी, लेकिन पार्टी नेताओं ने स्वीकार किया था कि उन्हें पंजाब में पार्टी से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी.

ये भी पढ़ें- लंबे मंथन के बाद राजस्थान में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे मिला गृह और वित्त मंत्रालय 

केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के सत्ता में आने पर पंजाब में हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने और सरकारी अस्पतालों में उपचार एवं दवाएं नि:शुल्क मुहैया कराने का भी वादा किया है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़