जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आज गहलोत सरकार ने विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था जिसमें उसे जीत हासिल हुई है. दिन भर विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चली जिसके बाद मतदान हुआ. सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने भाषण दिया और अपनी बात रखी. अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा.
Chief Minister Ashok Gehlot led #Rajasthan Government wins vote of confidence in the State Assembly. pic.twitter.com/csbM85SQnW
— ANI (@ANI) August 14, 2020
भाजपा ने की थी सरकार गिराने की साजिश- अशोक गहलोत
क्लिक करें- राजस्थान: सचिन पायलट को बैठने के लिए मिली पीछे की सीट, कही ये बड़ी बात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा पर निशाना साधा और उनकी सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा के विधायकों की ओर देखकर कहा कि आपके हाईकमान का आदेश था, इसलिए सरकार गिराने की कोशिश की. ये सच पूरा देश जानता है, आपने अरुणाचल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में क्या किया पूरा देश जानता है. इस देश में सिर्फ दो लोग ही राज कर रहे हैं, दिल्ली में किसी मंत्री को कोई पूछ नहीं रहा है.
Are agencies like ED, CBI and Income Tax department not being misused in the country? When you hold conversation on telephone, don't you say the other person to join you on FaceTime and WhatsApp. Is this good thing in a democracy?: Rajasthan CM Ashok Gehlot in State Assembly pic.twitter.com/xcZ6pUlnct
— ANI (@ANI) August 14, 2020
अमित शाह सपने में भी सरकार गिराने की कोशिश करते हैं- गहलोत
अशोक गहलोत ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह के सपने में भी सरकारें आ रही हैं, लेकिन मैं सरकार गिरने नहीं दूंगा. आपके लोगों ने आजादी की लड़ाई में कुछ नहीं किया, इंदिरा गांधी भी चुनाव हार गई थीं. जिस दिन जनता का मूड हुआ, दिल्ली में क्या होगा पता भी नहीं चलेगा.