नई दिल्ली. माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर्स जेल में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नाई से प्रभावित थे. सूत्रों के हवाले से प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. लॉरेस बिश्नाई काला हिरण मामले में सलमान खान की हत्या की धमकी दे चुका है. हाल में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में भी उसने सलमान खान के खिलाफ 'कोई कदम' उठाने की धमकी दी थी.
पुलिस ने अतीक-अशरफ के तीनों हत्यारों की पहचान लवलेश, सन्नी सिंह और अरुण मौर्य के तौर पर की है. पत्रकारों के ड्रेस में आए इन तीनों शूटर्स ने कैमरों के सामने मीडिया की मौजूदगी में अतीक-अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी.
अतीक - अशरफ हत्यारों की क्राइम कुंडली
1.) लवलेश तिवारी ( डॉन बनने की चाहत में छोटे-मोटे क्राइम करता रहता था. 50 लड़कों का गैंग बनाया था, पहली बार लड़की को थप्पड़ मरने के आरोप में जेल गया था. उसके ऊपर मारपीट , छेड़छाड़ का आरोप है. जानकारी के मुताबिक लवलेश नशे का आदती है.)
2.) सनी सिंह ( ये सुंदर भाटी गैंग से जुड़ा रहा है. पुलिस के मुताबिक सनी सिंह ने ही अशरफ को गोली मारी थी. सनी सिंह को बांए हाथ से गोली चलने में महारथ हासिल है. इसके ऊपर अभी तक 14 मुकदमे दर्ज हैं. कभी चाय की दुकान पर काम करता था. कभी ट्रक में हेल्पर का काम करता था. 2016 में सबसे पहले लूट को अंजाम दिया उसके बाद उसने बाबू यादव नाम के एक शख्स को गोली मारी और वो बच गया. उसी केस में वो अटेम्ट टू मर्डर केस में जेल गया. वहीं उसकी मुलाकात सुंदर भाटी से हुई. क्राइम की दुनिया में उसने अपना नाम 'पुराना ठाकुर' रखा था.
3.) अरुण मौर्य ( इसको सनी सिंह क्राइम की दुनिया में लाया था. इनकी मुलाकात पानीपत में हुई थी. अरुण कासगंज का रहने वाला है और वो पानीपत कमाने के लिए गया था. इसके ऊपर कासगंज में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है लेकिन पानीपत में 2 चोरी के केस दर्ज है. सूत्रों के मुताबिक इन तीनों के पास से जो पिस्तौल बरामद हुई है वो इनको मेरठ के सोढ़ी ने दी थी.
यह भी पढ़िए- राशिफल 18 अप्रैल, 2023: धनु का पैसों को लेकर हो सकता है विवाद, कुंभ को एक से अधिक जगहों से धन लाभ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.