नई दिल्ली: कई दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम और GST नियमों की समीक्षा को लेकर देश के कई व्यापारिक संगठनों और परिवहन संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है.
कुछ दिनों पहले ही GST नियमों में संशोधन किए गए हैं, जिसका कई व्यापारिक संगठन विरोध कर रहे हैं.
इन संगठनों का कहना है कि ये नए नियम व्यापार के लिए अच्छे नहीं है, आने वाले समय में इन संशोधनों का व्यापार पर बुरा असर दिखाई पड़ेगा.
देश में कई व्यापारिक संगठनों द्वारा बुलाया गया भारत बंद शुक्रवार को सुबह 6 बजे शुरू हो चुका है और यह रात 8 बजे तक चलेगा.
देश के कई राज्यों के व्यापारिक और परिवहन संगठन इस भारत बंद में शामिल हो रहे हैं.
उड़ीसा की राजधानी भुवेनश्वर में भारत बंद का असर दिखाई पड़ा. यहां बाजार बंद रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
Confederation of All India Traders has called for a nationwide strike today in protest against rise in fuel prices & new e-way bill & GST.
Lastest visuals from Bhubaneswar, Odisha. pic.twitter.com/BahRGdRVTR
— ANI (@ANI) February 26, 2021
यह भी पढ़िए: जो मन हो वो कंटेंट नहीं थोप सकते OTT प्लेटफॉर्म्स, मोदी सरकार ने जारी की सख्त गाइडलाइंस
ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर्स एसोसिएशन (AITWA) ने भी राज्यों के ट्रक चालकों से यह अपील की है कि वे शुक्रवार के दिन भारत बंद के तहत हड़ताल पर रहें. AITWA की अपील का असर देश के कलाई इलाकों में देखने को मिल रहा है.
शुक्रवार को बड़ी संख्या में ट्रकें अपने ट्रांसपोर्ट स्टॉप में ही खड़ी दिखाई दीं.
देश में भारत बंद की घोषणा के बीच गुरूवार को चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया कि वे भारत बंद का सहयोग नहीं करेंगे और बाजार खुले रखेंगे.
CTI के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने अपने बयान में कहा कि हम GST के काले कानूनों का विरोध जारी रखेंगे, लेकिन बाजार बंद करना इसका समाधान नहीं है.
CTI ने दिल्ली में बाजार खुला रखने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़िए: मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक से लदी कार, छावनी में तब्दील हुआ इलाका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.