गुवाहाटी/नई दिल्ली: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) असम की सभी पांच विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
वहीं मध्य प्रदेश में अब भाजपा 2 सीटों पर और कांग्रेस 1 (कुल 3 सीटों) पर आगे चल रही है. तेलंगाना के हुजुराबाद निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा ने शुरूआती बढ़त हासिल कर ली है, जहां मंगलवार को 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है.
तीसरे दौर की मतगणना के अंत में भाजपा के एटाला राजेंदर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के जी. श्रीनिवास यादव से 1,263 मतों से आगे चल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल उपचुनाव में TMC सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है.
असम में कांग्रेस हर सीट पर पीछे
वहीं असम में चुनाव अधिकारियों ने कहा कि भाजपा के फणीधर तालुकदार, सुशांत बोरगोहेन और रूपज्योति कुर्मी क्रमश: भवानीपुर, थौरा और मरियानी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और निर्दलीय प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आगे चल रहे हैं. पांच निर्वाचन क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी थी.
ये भी पढ़ें: Election Result 2021: विधानसभा की 29 और लोकसभा की 3 सीटों की गिनती शुरू, नतीजों का इंतजार
बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट और निर्दलीय उम्मीदवारों के खिलाफ भाजपा के सहयोगी यूपीपीएल उम्मीदवार जिरोन बसुमतारी और जोलेन डेमरी क्रमश: गोसाईगांव और तामुलपुर सीटों पर आगे चल रहे हैं.
मार्च-अप्रैल के आम चुनावों में तालुकदार ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के टिकट पर भवानीपुर सीट जीती, जबकि बोरगोहेन को थौरा सीट से और कुर्मी को मरियानी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुना गया. लेकिन वे अपनी पार्टियों और विधानसभा सदस्यता छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हो गए.
उपचुनाव में करीब 8 लाख पात्र मतदाताओं में से 73.77 प्रतिशत ने 31 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए वोट डाला.
इसलिए हो रहे उपचुनाव
असम में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के दो मौजूदा विधायकों की कोविड से संबंधित मौतों के कारण चुनाव आवश्यक था, जबकि कांग्रेस और एआईयूडीएफ के दो विधायक अपनी विधानसभा सदस्यता छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हो गए.
कुल इतनी सीटों पर वोटिंग
30 अक्टूबर को 3 लोकसभा सीटों पर वोट पड़े थे. इसमें दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा शामिल थे.
इसके अलावा जिन 29 विधानसभा सीटों पर वोट पड़े थे उसमें असम की पांच, बंगाल की चार, एमपी, मेघालय और हिमाचल की तीन-तीन, राजस्थान, बिहार और कर्नाटक की दो-दो, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल है.
ये भी पढ़ें: By Election: बिहार में महागठबंधन तोड़ना कांग्रेस को पड़ रहा भारी, पर इन राज्यों से मिले अच्छे संकेत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.