बिहार में पुराने 'दोस्तों' की 10 सीट पर BJP की नजर, दिग्गज नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

नेताओं को निर्देश हैं कि वो बूथ स्तर तक बैठक करके वोटर्स जागरूक करें. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी बेहतर प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी संभालें. केंद्र द्वारा चलाई जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 29, 2023, 10:19 PM IST
  • बीजेपी नहीं बरतना चाहती कोई कोताही.
  • पार्टी के दिग्गज नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी.
बिहार में पुराने 'दोस्तों' की 10 सीट पर BJP की नजर, दिग्गज नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

पटना. बिहार में भारतीय जनता पार्टी नजर उन 10 सीटों पर विशेष रूप से बनी हुई है जो पुराने सहयोगी दलों से जुड़ी हुई हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के मद्देजनर पार्टी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी क्रम में बीजेपी की नजर वाल्मीकीनगर, कटिहार, पूर्णिया, गया, झंझारपुर, सुपौल, मुंगेर, किशनगंज, नवादा एवं वैशाली की सीटों पर है.

बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में इन सीटों पर जीत के मद्देनजर तैयारी भी शुरू कर दी है. सभी लोकसभा क्षेत्रों में 4-4 विधानसभा की जिम्मेदारी एक दिग्गज नेता को दी गई है. बीजेपी की प्लानिंग ये है कि इन सीटों पर किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए. सीनियर बीजेपी नेता और राज्य पार्टी उपाध्यक्ष संतोष पाठक का कहना है कि राज्य में पार्टी सभी 40 सीटों पर जीत की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में  जहां सहयोगी दल के प्रत्याशी विजयी हुए थे, वहां बीजेपी का संगठन काफी मजबूत है. ऐसी स्थिति में वहां तैयारी की जा रही है कि आसानी से जीत मिल सके. सभी दल ऐसी तैयारी करते हैं.

क्लस्टर के आधार पर नेताओं को जिम्मेदारी
बीजेपी की प्लानिंग के तहत हर निर्वाचन क्षेत्र को एक क्लस्टर माा गया है और उसकी जिम्मेदारी एक नेता को दी गई है. इस प्लान के मुताबिक पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी के अलावा पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, नारायण प्रसाद, रामसूरत राय, प्रमोद कुमार, नीरज सिंह बब्लू, रामप्रीत पासवान, आलोक रंजन झा, नितिन नवीन, जनक राम,  राणा रंधीर सिंह के अलावा MLA संजीव चौरसिया और MLC घनश्याम ठाकुर को 4-4 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है.

क्या है जिम्मेदारी
नेताओं को निर्देश हैं कि वो बूथ स्तर तक बैठक करके वोटर्स जागरूक करें. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी बेहतर प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी संभालें. केंद्र द्वारा चलाई जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं.

ये भी पढ़ेंः  Ramchaura Banana: जानें रमचौरा केले की खासियत, कैसे नष्ट हुई केले की यह प्रजाति, योगी सरकार जीआई टैगिंग से करेगी पुनर्जीवित

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़