बीजेपी ने 15 राज्यों के प्रभारियों का किया ऐलान, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

मिशन 2024 को लेकर बीजेपी ने नए प्रभारियों का ऐलान किया है. भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्रियों, अन्य वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न प्रदेशों का प्रभारी बनाया है. विनोद तावड़े को बिहार का जिम्मा दिया गया है, तो लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड का प्रभार मिला है. कुल 15 राज्यों के प्रभारी बदले गए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 9, 2022, 09:20 PM IST
  • मिशन 2024 को लेकर बीजेपी का बड़ा कदम
  • 15 राज्यों के प्रभारियों के नाम का किया ऐलान
बीजेपी ने 15 राज्यों के प्रभारियों का किया ऐलान, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्रियों और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों समेत कई वरिष्ठ नेताओं को संगठनात्मक कार्य के लिए विभिन्न प्रदेशों में पार्टी मामलों का प्रभारी नियुक्त किया. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, बिप्लब देब; पूर्व मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को क्रमशः पंजाब, हरियाणा, केरल में पार्टी मामलों का प्रभारी बनाया गया है.

जानें किसे मिला किस राज्य का जिम्मा

विनोद तावड़े को बनाया गया बिहार का प्रभारी
नवनियुक्त प्रभारियों में पूर्व मुख्यमंत्रियों विजय रूपाणी और बिप्लव कुमार देब के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्रियों प्रकाश जावड़ेकर और महेश शर्मा का नाम शामिल है. भाजपा ने महासचिव विनोद तावड़े को बिहार का नया प्रभारी और बिहार के पूर्व मंत्री मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया है.

संबित पात्रा को बनाया गया पूर्वोत्तर राज्यों का समन्वयक
भाजपा ने एक बयान में कहा कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को पूर्वोत्तर राज्यों का समन्वयक बनाया गया है जबकि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा संयुक्त समन्वयक होंगे. यह नियुक्तियां महत्वपूर्ण हैं क्योंकि कई वरिष्ठ नेताओं, जिनके पास वर्तमान में कोई संगठनात्मक पद नहीं था, को नई जिम्मेदारी दी गई है.

प्रकाश जावड़ेकर को मिला इस राज्य का जिम्मा
विजय रूपाणी पंजाब और चंडीगढ़ के प्रभारी होंगे जबकि देब हरियाणा के प्रभारी होंगे. वहीं, प्रकाश जावड़ेकर केरल में पार्टी का कामकाज देखेंगे. माना जा रहा है कि BJP 2024 के लिए यूपी संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी में है.

बयान के मुताबिक, पार्टी के वरिष्ठ नेता और इसकी केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओम माथुर छत्तीसगढ़ के प्रभारी होंगे. पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड में पार्टी का कामकाज देखेंगे. महेश शर्मा को त्रिपुरा की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें- सिसोदिया के घर रेड के बाद पहली बार LG से मिले केजरीवाल, बोले-आज माहौल बहुत अच्छा था

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़