दिल्ली सरकार में अनलॉक पर मंथन, ब्लैक फंगस महामारी घोषित

राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया  है. राजधानी में में 620 से अधिक ब्लैक फंगस के केस आ चुके हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 27, 2021, 11:08 PM IST
  • दिल्ली में 24 घंटे में 2260 मामले
  • ब्लैक फंगस महामारी घोषित
दिल्ली सरकार में अनलॉक पर मंथन, ब्लैक फंगस महामारी घोषित

नई दिल्ली: कोविड-19 के कम होते मामलों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में ‘अनलॉक’ (पाबंदियों से ढील) की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक शुक्रवार को होने की उम्मीद है. 

इस बीच राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया  है. राजधानी में में 620 से अधिक ब्लैक फंगस के केस आ चुके हैं. 

31 मई से शुरू हो सकता है अनलॉक फेस

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि डीडीएमए के अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल, उपाध्यक्ष व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक में शामिल होंगे.

गौरतलब है कि गत शनिवार को दिल्ली में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में कमी का सिलसिला जारी रहा तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी.

दिल्ली में 24 घंटे में 2260 मामले

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 2260 मामले आए थे जबकि संक्रमण की दर 3.58 प्रतिशत थी.

ये भी पढ़ें-  CBSE Board Exam: परीक्षार्थियों को मिल सकता है छोटा पेपर, जानिये कब हो सकता है ऐलान

वहीं बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 1,072 नए मामले आए और संक्रमण की दर घटकर 1.53 प्रतिशत रह गई है. केजरीवाल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि लॉकडाउन अनिश्चितकाल तक लागू नहीं रखा जा सकता. 

ब्लैक फंगस महामारी घोषित

दिल्ली सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. राज्य सरकार ने एपिडेमिक एक्ट के तहत यह घोषणा की है. राज्य में 620 से अधिक ब्लैक फंगस के केस रिपोर्ट हो चुके हैं. 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के तीन अस्पतालों को इस बीमारी के इलाज के लिए विशेष तौर पर तैयार कराया. दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल को ब्लैक फंगस डेडीकेटेड हास्पिटल बनाया गया है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़