नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका हो गया है. बताया जा रहा है कि धमाका तेज था और इसके कारण गाड़ियों के शीशे टूट गए. दिल्ली में धमाके से सनसनी फैल गई है. गृह मंत्री को ब्लास्ट की जानकारी दी गई. दिल्ली में ब्लास्ट के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने यूपी पुलिस को अलर्ट भेजा और पश्चिमी यूपी में विशेष सतर्कता बरतने को कहा है.
अजित डोवल ने इजरायली NSA से बात की
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार NSA अजित डोवल ने इजरायली एनएसए से बात की है, वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायली विदेश मंत्री से बात की है. पुष्कर, अयोध्या में सुरक्षा बढ़ाई गई और मुम्बई, बेंगलुरु, दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
दिल्ली में ब्लास्ट पर इजरायल का बयान
दिल्ली ब्लास्ट को लेकर शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. संदिग्ध कार से विस्फोटक भरी बोतल फेंकी गई थी. फुटपाथ के पास विस्फोटक फेंका गया था. इजरायली दूतावास से 150 मीटर की दूरी पर धमाका हुआ था. वहीं दिल्ली में ब्लास्ट पर इजरायल का बयान आ चुका है. इजरायल ने ब्लास्ट को आतंकी घटना बताया है.
राजधानी दिल्ली में IED ब्लास्ट
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सनसनी फैलाने के लिए ये धमाका किया गया, साथ ही पुलिस ने IED ब्लास्ट की पुष्टि की है. दिल्ली में ब्लास्ट होने के बाद जांच एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. ब्लास्ट वाली जगह पर NIA को बुलाया गया. जिस जगह पर ब्लास्ट हुआ है, उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है.
विजय चौक से करीब डेढ़ किमी दूर धमाका- विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी चल रही है#Delhi #Blast #BeatingRetreat #Ceremony #Rajpath
WATCH LIVE: https://t.co/rCiUFdEtF8@CPDelhi @DelhiPolice @CMODelhi @ShamsherSLive pic.twitter.com/LhuZmKYCxe
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) January 29, 2021
धमाके के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट पर
दिल्ली ब्लास्ट के बाद सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को इस मामले की पूरी जानकारी दी गई है. पूरे मामले पर गृह मंत्रालय की नजर बनी हुई है. दिल्ली के सभी महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. सीसीटीवी के जरिए संदिग्धों की पहचान की जा रही है.
इजरायल के विदेश मंत्री गैबी अशकेनाजी ने ट्वीट करके इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'मैंने अपने समकक्ष भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr S Jaishankar) के साथ कुछ मिनट पहले दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास कुछ घंटे पहले हुए विस्फोट के बाद बात की थी. भारतीय विदेश मंत्री ने मुझे आश्वासन दिया कि भारतीय अधिकारी सभी इजरायली राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और विस्फोट में शामिल सभी लोगों का पता लगाने के लिए पूरी तरह से काम करना जारी रखेंगे. मैंने उनका धन्यवाद किया और पूर्ण सहयोग और इजरायल से किसी भी तरह की मदद का वादा किया.'
दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बम विस्फोट के बाद मुंबई में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
बीटिंग रिट्रीट के बीच दहशत में दिल्ली!
दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर बम धमाका हुआ है. यहीं से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट चल रही थी. दिल्ली में किसान आंदोलन के कारण गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा की घटनाओं के बाद से ही माहौल काफी गरमाया हुआ है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि बम धमाके में कोई भी घायल नहीं हुआ है.
इजराइल दूतावास दिल्ली के बाहर धमाका- 4-5 गाड़ियों के शीशे भी टूटे#BeatingRetreatCeremony #DelhiPolice #DelhiBlast #BreakingNews
WATCH LIVE: https://t.co/rCiUFdEtF8@ShamsherSLive @DelhiPolice @nirajnews @IsraelinIndia @BJP4India @CMODelhi pic.twitter.com/dNRxaA1JhZ
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) January 29, 2021
इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके में चार से पांच कारों को नुकसान पहुंचा है. इस धमाके से कारों के शीशे टूट गए. दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि यह धमाका इजरायली दूतावास से 150 मीटर की दूरी पर स्थित फुटपाथ पर हुआ है. मौके पर दमकल विभाग के दस्ते के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच चुके हैं. फिलहाल इस इलाके को घेरकर जांच की जा रही है.
2012 में भी यहीं हुआ था धमाका
देश की राजधानी दिल्ली की औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइल दूतावास के बाहर आज से पहले साल 2012 में भी इसी तरह का एक बम धमाका हुआ था. उस धमाके में चार लोग घायल हुए थे. धमाके में इजराइली राजदूत की पत्नी और उनके कार ड्राईवर सहित चार लोगों को चोट पहुंची थी.
इस धमाके में एक स्टिकी बम का इस्तेमाल किया गया था. एक मोटरसाइकिल चालक ने 250 ग्राम आरडीएक्स विस्फोटक से बना स्टिकी बम इजराइली राजदूत की कार में चिपका दिया था. जब यह धमाका हुआ, तब कार के पास से गुजर रहे दो लोगों को भी इस हमले में चोटें आईं थीं.
दिल्ली में हुए इस धमाके के समय ही ऐसा ही एक धमाका जॉर्जिया में भी हुआ था. उस धमाके में भी एक कार को निशाना बनाया गया था. इस हमले के पीछे हिज्बुला आतंकी संगठन को जिम्मेदार बताया गया. सूत्रों के मुताबिक, हिज्बुला ने यह हमला अपने नेता हिमाद मुगनिया की मौत के बदले के रूप में किया था. साल 2008 में मुगनिया की मौत भी इसी तरह के एक बम धमाके में हुई थी.
इजराइल सरकार ने इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया था. इजराइल के तत्कालीन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत और जॉर्जिया में हुए हमले के पीछे ईरान का हाथ बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि ईरान पूरे विश्व में आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.