नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान के बीच मारपीट और बम से हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. बशीरहाट में टीएमसी की गुंडागर्दी देखी गई, तो वहीं बैरकपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला हो गया.
भाजपा कार्यकर्ताओं पर बम फेंका
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर टीएमसी के गुंडों ने हमला कर दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर टीएमसी के गुंडों ने बम फेंका. जिसमें टीएमसी के हमले में बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए.
बैरकपुर में भी BJP कार्यकर्ताओं पर हमला
पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दूसरा हमला बैरकपुर में हुआ. जहां टीएमसी के गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. टीएमसी के इस हमले में भी बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए.
अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि 'बैरकपुर में टीएमसी के गुंडों ने एक भाजपा कार्यकर्ता पर हमला किया और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. ममता बनर्जी के सबसे बुरे अपराधों में से एक है प्रशासन और पुलिस का राजनीतिकरण. पश्चिम बंगाल कानून और व्यवस्था के चरमराने का परिणाम भुगत रहा है.'
In Barrackpore, TMC goons attack a BJP worker and the police remains a mute spectator...
One of the worst crimes of Mamata Banerjee is the crass politicisation of the administration and police.
West Bengal is suffering the consequences of crumbling law and order... pic.twitter.com/4zwfqA2tvf
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 20, 2021
थोड़ी देर पहले ही अमित मालवीय ने एक दूसरा ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बशीरहाट में हुए हमले की जानकारी साझा की थी.
BJP’s #ParivartanYatra attacked by Trinamool goons at Malancha in Basirhat, that falls under Minakhan police station.
Four BJP karyakartas are in critical condition after crude bombs were thrown on two tableaus... pic.twitter.com/U0p9vPyP7s
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 20, 2021
उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि 'बशीरहाट के मलंचा में तृणमूल के गुंडों द्वारा भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर हमला हो, जो मिनखान पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. दो झांकियों पर क्रूड बम फेंके जाने के बाद चार बीजेपी काराकार्ता की हालत गंभीर है.'
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब TMC के कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर हमला किया हो, इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर भी TMC ने पथराव किया था. जिसमें कई गाड़ियों के शीशे टूट गए थे और कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक बार फिर गुंडागर्दी के सबूत सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ें- क्या तृणमूल कांग्रेस में बंगाल की सत्ता पर काबिज रहने का दम बचा है?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.