रेलवे पर वायरस अटैक, IB ने चेताया, कहा-ट्रेनों की टाइमिंग हैक करना है मंशा

चीनी हैकर ने रेलवे के सिस्टम को प्रभावित करके और महत्वपूर्ण सूचनाओं को चोरी करने का प्रयास किया है. इंटेलीजेंस के इस अलर्ट के बाद रेलवे मंत्रालय के अंदर खलबली का आलम है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 19, 2020, 11:12 PM IST
    • रेलवे के अलावा रक्षा, केंद्रीय पुलिस संगठनों, शिक्षा और स्वास्थ्य सेक्टरों में भी खतरा बना हुआ है
    • अलर्ट जारी होने के बाद कई अधिकारियों के कंप्यूटर को वायरस APT36 से मुक्त करवाया जा रहा है
रेलवे पर वायरस अटैक, IB ने चेताया, कहा-ट्रेनों की टाइमिंग हैक करना है मंशा

नई दिल्लीः लद्दाख सीमा पर चीन से जारी तनाव के बीच देश के सुरक्षा तंत्र में सेंध लगाने की कोशिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहअलर्ट खास कर रेलवे के भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक साजिश की जा रही है कि रेलवे का सिस्टम हैक कर लिया जाए.  केन्द्रीय खुफिया एजेंसी आईबी (IB) ने रेलवे मंत्रालय को एक विशेष अलर्ट भेजा है. बताया गया है कि कुछ चीनी हैकर रेलवे की जरूरी सूचनाओं को हैक करने का प्रयास कर रहे हैं. 

डेटा चुराने के लिए वायरस का सहारा
अलर्ट में कहा गया है कि चीनी हैकर ने रेलवे के सिस्टम को प्रभावित करके और महत्वपूर्ण सूचनाओं को चोरी करने का प्रयास किया है. इंटेलीजेंस के इस अलर्ट के बाद रेलवे मंत्रालय के अंदर खलबली का आलम है. खास तौर पर रेलवे के सतर्कता विभाग के अधिकारी ज्यादा अलर्ट हैं. बताया गया है कि डेटा चुराने के लिए एक खास तरह के वायरस का सहारा लिया गया है जिसको APT36 दिया गया है.

डिफेंस से जुड़ी गाड़ियों पर नजर
अलर्ट जारी होने के बाद कई अधिकारियों के कंप्यूटर को वायरस APT36 से मुक्त करवाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक हैकर उन ट्रेनों के टाइमटेबल सहित आवागमन की जानकारियों को हैक करने कि कोशिश में लगे हुए हैं जो डिफेंस से जुडे कार्यों में लगी हुई हैं, बॉर्डर इलाके में सामानों के लेकर आते-जाते हैं. इसके साथ ही जिस ट्रेन से डिफेंस से जुडे जवान आते जाते हैं.

राज्यसभा चुनाव: PPE किट पहनकर कोरोना संक्रमित विधायक ने डाला वोट

अन्य विभागों को भी कहा-सतर्क रहें
रेलवे के अलावा  रक्षा, केंद्रीय पुलिस संगठनों, शिक्षा और स्वास्थ्य सेक्टरों में भी खतरा बना हुआ है. खतरे को देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने संबंधित विभागों से सुरक्षित कंप्यूटरों से ईमेल करने, ऑनलाइन सेवाओं के पासवर्ड बदलने, प्रभावित कंप्यूटरों की हार्ड-डिस्क का बैकअप लेने और ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर को रीसेट करने के लिए कहा है.

रेलवे से जुड़े उपक्रम ने अभी दो दिन पहले ही चीनी कंपनी का ठेका अनुबंध रद्द किया था. इस कार्रवाई को सीमा पर हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा था. हालांकि रेलवे का कहना था कि संबंधित कंपनी ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया और काम आगे ही नहीं बढ़ रहा था. इसके तुरंत बाद ही रेलवे के सिस्टम को हैक करने का अलर्ट भेजा गया है. इसकी पीछे चीनी कारस्तानी बताई जा रही है.

चीन को कड़ा सबक सिखाने में जुटा भारत, रूस यात्रा पर जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

 

ट्रेंडिंग न्यूज़