नई दिल्ली. Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का सालाना बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी के दौरान दबाव में रहे हेल्थकेयर सेक्टर को उम्मीद है कि बजट में उसे वित्त मंत्री की तरफ से बूस्टर डोज मिलेगा. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना के दौरान हेल्थ सेक्टर की कमजोरियां पूरी दुनिया में सामने निकल कर आई हैं. हालांकि महामारी से हेल्थकेयर सेक्टर ने अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ी लेकिन इस सेक्टर को इसकी बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी है.
इस दौरान देश में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी चलाया गया है. देश में वैक्सीनेशन की अच्छी रफ्तार के कारण ही ओमिक्रॉन वैरिएंट का उतना घातक असर नहीं हुआ है जिसकी आशंका जाहिर की जा रही थी. अब चूंकि दुनिया में कोरोना पैंडेमिक से एंडेमिक में तब्दील होता दिख रहा है, इसलिए हेल्थकेयर सेक्टर में प्राथमिकताएं तय करने का सही वक्त यही है.
पिछले बजट में हेल्थ सेक्टर पर रहा था फोकस
पिछले साल के बजट में केंद्र सरकार ने हेल्थकेयर सेक्टर पर विशेष फोकस किया था. सरकार कई नए कार्यक्रम लेकर आई थी और इस सेक्टर के लिए बजट आवंटन भी बढ़ाया गया था. ऐसे में कोरोना की आगामी लहर की आशंकाओं को देखते हुए हेल्थकेयर सेक्टर को एक बार फिर उम्मीद है कि सरकार बजट बढ़ा सकती है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार हेल्थकेयर बजट में इजाफा कर सकती है.
जीएसटी नियमों को आसान बनाने की मांग
वहीं कई हेल्थकेयर प्रोवाइडर जीएसटी नियमों को आसान बनाने की मांग भी करते रहे हैं. विशेष तौर पर हेल्थ इंश्योरेंस और जीवन रक्षक दवाओं-उपकरणों के मामले में. न्यूज़18 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक रेडक्लिफ लैब्स के फाउंडर धीरज जैन का कहना है-कोरोना महामारी ने हेल्थकेयर सेक्टर को स्पॉटलाइट में ला दिया है. हेल्थकेयर क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के साथ देश की सरकार का रवैया बेहद सहयोगात्मक रहा है. उम्मीद की जा रही है कि बजट में रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर ज्यादा फोकस किया जा सकता है.
स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश की जरूरत
वहीं हेल्थकेयर सेक्टर में कई लोगों का यह भी मानना है कि स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े निवेश की जरूरत है जिससे इंडस्ट्री भविष्य में किसी भी आपात स्थिति या महामारी से निटपने के लिए पूरी तरह तैयार हो सके.
Budget 2022 Live Updates: आम लोगों के लिए क्या होगा खास, बजट से जुड़ी हर एक जानकारी देखिए यहां
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.