नई दिल्ली: यूनियन बजट के तहत देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रेल देश में रेल परिवहन को बड़ी सौगात दी है. बजट की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने देश में रेल कनेक्टिविटी को अपग्रेड करने के लिए रेल बजट में बढ़ोत्तरी की है.
केंद्र सरकार ने इस बार बजट रेल बजट में बढ़ोत्तरी की है, रेलवे बजट बढ़कर लगभग 2.5 करोड़ रुपये तक का हो सकता है. केंद्र सरकार ने रेल बजट में आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने वंदे भारत मिशन के तहत देश को कई नई हाई स्पीड ट्रेनें देने का फैसला किया है.
400 new generation Vande Bharat trains with better efficiency to be brought in during the next 3 years; 100 PM Gati Shakti Cargo terminals to be developed during next 3 years and implementation of innovative ways for building metro systems...: FM Nirmala Sitharaman
#Budget2022 pic.twitter.com/ANh5xJQFT1
— ANI (@ANI) February 1, 2022
देश को मिली 400 नई ट्रेनों की सौगात
बीते साल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वंदे भारत मिशन के तहत 75 नई ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया था. कई ट्रेनें शुरू होने के बाद भी देश को कई और हाई स्पीड ट्रेनों की दरकार है. इसे ध्यान में रखते हुए ही यकेंद्र सरकार ने इस बार यूनियन बजट के तहत रेल बजट के लिए आवंटित राशि में बढ़ोत्तरी की है.
कई रूट्स पर अभी 180 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जा रही हैं. अभी इसपर कई अन्य रूटों को जोड़ा जा रहा है.
अगले 3 सालों में जुड़ेंगी कई और ट्रेनें
यूनियन बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत अगले 3 सालों में 400 नई ट्रेनों को जोड़ा जाएगा.
आने वाले 3 सालों में कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे. साथ ही मेट्रो परिवहन को अपग्रेड करने के लिए नए तरीकों पर मंथन किया जाएगा और उनको क्रियान्वित किया जाएगा.
यह भी पढ़िए: Budget 2022 से पहले शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, 800 अंक से अधिक चढ़ा सेंसेक्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.