नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4 लाख 56 हजार से अधिक हो गयी है. पिछले 24 घण्टे में 15 हजार 968 नये संक्रमितों का पता चला है. लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या देश में फिर से लॉक डाउन लगाना पड़ सकता है.
तमिलनाडु में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए देश कई राज्य सरकारों ने कई शहरों में लॉक डाउन लगा दिया है. इसके बाद पूरे देश में लॉक डाउन के कयास तेज हो गए हैं. चेन्नई में 19 से 30 जून तक लॉकडाउन लागू है. गुवाहाटी में भी मंगलवार से 14 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. अब बेंगलुरु में कोरोना की रफ्तार बढ़ने से फिर से लॉकडाउन लागू किए जाने पर विचार शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें- क्या #cbiforsushant से सुलझेगी सुशांत सिंह राजपूत के 'मौत की मिस्ट्री'?
चेन्नई में 30 जून तक लॉक डाउन लागू किया है. गुवाहाटी के 11 नगर पालिका क्षेत्रों में मंगलवार से ही 14 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. असम में अभी तक कोरोना के 3718 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1584 लोग ठीक हो चुके हैं और आठ की मौत हो चुकी है.
देशभर में लॉकडाउन लगाने की केंद्र की कोई योजना नहीं
आपको बता दें कि देश में केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन लगाने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. फिलहाल केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना भी नहीं है. हालांकि कई राज्य सरकारें संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉक डाउन का सहारा ले रही हैं. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने कहा है कि अगर कोरोना के मामले इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो बेंगलुरु में फिर से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के परिवारवाद पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का निशाना, जमकर सुनाई खरी-खोटी
इसकी वजह से देश में कई लोग फिर लॉक डाउन लागू होने की चर्चा कर रहे हैं. बेंगलुरू में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से चिंतित कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने उन इलाकों में लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिए हैं, जहां अधिक संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं.