कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार ने दिया कोविशील्ड के 10 करोड़ डोज बनाने का ऑर्डर

देश में कोरोना की दूसरी लहर के संकट के बीच केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए सीरम इन्सटीट्यूट ऑफ इंडिया को 10 करोड़ डोज तैयार करने को कहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 20, 2021, 12:35 AM IST
  • भारत सरकार ने कोविशील्ड के 10 करोड़ डोज बनाने का दिया है ऑर्डर.
  • अब तक कंपनी कर चुकी है 6.6 करोड़ डोज की आपूर्ति.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार ने दिया कोविशील्ड के 10 करोड़ डोज बनाने का ऑर्डर

नई दिल्ली: एक बार फिर देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत पुणे स्थित सीरम इन्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया(एसएसआई) को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के 10 करोड़ डोज तैयार करने को कहा है. जिससे के देश में कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में और तेजी लाई जा सके. एसएसआई के अधिकारियों के मुताबिक अबतक कंपनी भारत सरकार को कोविशील्ड के 6.6 करोड़ डोज सप्लाई कर चुकी है. वहीं 6 करोड़ डोज दूसरे देशों को कोवैक्स के जरिए भेजे जा चुके हैं. 

भारत सरकार ने जनवरी में एसएसआई को 1.1 करोड़ डोज का निर्माण करने का ऑर्डर दिया था. भारत के अलावा पुणे की ये कंपनी कई गरीब देशों को GAVI के कोवैक्स कार्यक्रम के अंतर्गत कोविशील्ड की आपूर्ति  कर रही है. कंपनी के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अबतक दुनियाभर के 70 देशों में दवा सप्लाई की जा चुकी है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को भारत ने वैक्सीनेशन के मामले में चार करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. भारत सरकार ने वर्तमान में देश में कोरोना की दो दवाओं के इस्तेमाल की अनुमति दी है. जिसमें एसएसआई की कोवीशील्ड के अलावा भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़