पंजाब में आज से मुफ्त बिजली! सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर बताई ये बात

आम आदमी पार्टी ने पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बताया है कि पंजाब में हर घर को आज से प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 1, 2022, 02:33 PM IST
  • आज से हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली
  • मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साझा की जानकारी
पंजाब में आज से मुफ्त बिजली! सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर बताई ये बात

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों को दी गयी 'गारंटी' पूरी कर रही है, जिसके तहत शुक्रवार से प्रत्येक घर को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले एलान किया था कि वह एक जुलाई से हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी.

प्रति माह मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली

सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया, 'पूर्ववर्ती सरकारें चुनावों के दौरान वादे किया करती थी. वादे पूरे होने में पांच साल बीत जाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में एक नयी मिसाल पेश की है. आज हम पंजाबियों से किए एक और वादे को पूरा करने जा रहे हैं. आज से पंजाब में हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.'

आप ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान किए वादों में से एक वादा हर घर को प्रत्येक माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी किया था. आप नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों को नि:शुल्क बिजली देने वाला दिल्ली के बाद पंजाब दूसरा राज्य बन गया है.

राघव चड्ढा ने ट्वीट कर दी जानकारी

चड्ढा ने ट्वीट किया, 'आज ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि दिल्ली के बाद पंजाब नि:शुल्क बिजली पाने वाला दूसरा राज्य बन गया है. पंजाबियों को ‘केजरीवाल दी पहली गारंटी’ पूरी हो गयी है.'

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 27 जून को आप सरकार का पहला बजट पेश करते हुए कहा था कि 300 यूनिट नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने से सरकारी खजाने पर 1,800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. 

इसे भी पढ़ें- 'नूपुर शर्मा को देश से माफी मांगनी चाहिए', सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

ट्रेंडिंग न्यूज़