कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा घटना हुई. भवानीपुर सीट से वर्तमान तृणमूल कांग्रेस के विधायक सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया.
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता बनर्जी नन्दीग्राम से चुनाव हारने के बाद दोबारा भवानीपुर से चुनाव लड़ सकती हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार किया इस्तीफा
पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस के सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर के विधायक पद से इस्तीफा दिया। pic.twitter.com/IfjujpvFkB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने शुक्रवार को शोभनदेव चट्टोपाध्याय का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे (शोभनदेव चट्टोपाध्याय) पूछा कि क्या उन्होंने स्वेच्छा से और बिना किसी दबाव के इस्तीफा दिया है. मैं संतुष्ट हूं और मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को दी थी मात
सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रुद्रनिल घोष को हराया था.
सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने 73 हजार 505 वोट हासिल किए थे और रुद्रनील घोष को 44 हजार 786 वोट मिले थे. पहले ममता बनर्जी ही इस सीट से विधायक होती थीं लेकिन इस बार वे नन्दीग्राम से चुनाव लड़ीं और हार गईं.
चट्टोपाध्याय को मिल सकती है कोई और जिम्मेदारी
गौरतलब है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाला कैबिनेट बंगाल में विधान परिषद के गठन पर भी विचार कर रहा है. हालांकि इसे अभी राज्यपाल ने मंजूरी नहीं दी है. 70 वर्षीय सोवनदेब चट्टोपाध्याय खरदाह सीट से किस्मत आजमा सकते हैं, जहां पार्टी विधायक काजल सिन्हा के निधन के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.