चेन्नई: भारत में कोरोना संक्रमण (Corona virus) लगातार भयावह हो रहा है. राजनीति से लेकर बॉलीवुड और आम से लेकर खास व्यक्ति तक इसकी चपेट में आ रहा है. संक्रमण की वजह से नेताओं को भी अपनी जान गंवानी पड़ रही है. इससे पहले योगी आदित्यनाथ सरकार में दो मंत्री कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.
तमिलनाडु में कांग्रेस सांसद का निधन
तमिलनाडु (Tamilnadu) के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंत कुमार (Congress MP Vasanthakumar) का शुक्रवार शाम को 70 साल की उम्र में कोरोना वायरस से निधन हो गया.वसंत कुमार, वसंत एंड को कंज्यूमर ड्यूरेबल रिटेल चेन के प्रमोटर भी थे. उन्हें कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कांग्रेस के प्रभावी नेता थे वसंत कुमार
सांसद वसंत कुमार कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता कुमारी आनंदन के छोटे भाई थे, जिनकी बेटी वर्तमान में तेलंगाना की उपराज्यपाल हैं. वसंत कुमार 2019 में कन्याकुमारी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए थे.
क्लिक करें- ब्लैकलिस्ट होने की कगार पर पाकिस्तान, सहमे इमरान खान को साफ दिख रही बर्बादी
सांसद बनने से पहले विधायक थे वसंत
उस समय, वह तमिलनाडु के नंगुनेरी सीट से विधायक थे. सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था. वसंत एंड को कंज्यूमर ड्यूरेबल रिटेल चेन देश की सबसे बड़ी दुकानों की चेन में से एक है, जिसके अंतर्गत 90 दुकानें है. इनकी शाखा तमिलनाडु, बेंगलुरु और पुदुचेरी में हैं.
पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahu Gandhi), तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी (K. Palaniswami), तेलंगाना की राज्यपाल समेत तमाम लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है.