Corona Update: विकराल कोरोना पर सियासी बयानबाजी का दौर, पूरे देश में बेकाबू नया स्ट्रेन

कोरोना का नया स्ट्रेन लगातार लोगों की जिंदगी छीन रहा है लेकिन राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 23, 2021, 10:29 PM IST
  • 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार केस
  • कोरोना पर विपक्ष की राजनीति
Corona Update: विकराल कोरोना पर सियासी बयानबाजी का दौर, पूरे देश में बेकाबू नया स्ट्रेन

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस लगातार भयावह होता जा रहा है. शुक्रवार को फिर से 3 लाख से अधिक नये मामले सामने आए. कोरोना का नया स्ट्रेन लगातार लोगों की जिंदगी छीन रहा है लेकिन राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

24 घंटे में 3 लाख 32 हजार केस

देश में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 3 लाख 32 हजार 320 लोग संक्रमित पाए गए हैं. अब तक किसी एक देश में एक दिन के अंदर मिले मरीजों का यह आंकड़ा सबसे अधिक है.

इसके पहले अमेरिका में सबसे ज्यादा 8 जनवरी को 3 लाख 7 हजार लोग पॉजिटिव पाए गए थे. इससे पहले भारत में गुरुवार को 3 लाख 15 हजार 552 लोग संक्रमित पाए गए थे.

इस दौरान 2,255 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,86,927 हो गई. फिलहाल देश में 24,21,970 सक्रिय मामले हैं.

कोरोना पर विपक्ष की राजनीति

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कोरोना की दूसरी लहर के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. देश इस समय महामारी से जूझ रहा है. यह राजनीति करने का वक्त नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जो सुझाव दिया है उस पर काम करने की जरूरत है लेकिन उनके सुझाव को भी अनसुना कर दिया गया.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोरोना पर राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के हिस्से का पैसा नहीं दे रही जिससे कोरोना से लड़ने में दिक्कत आ रही है. बंगाल में इस समय आचार संहिता लगी हुई है और सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन चुनाव आयोग कर रहा है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में ध्वस्त हुआ ग्लेशियर, भीषण तबाही की आशंका

महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,836 नए केस सामने आए. 74,045 रिकवर हुए और 773 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में अब एक्टिव केस 6,91,851 है. राज्य में अब तक 63 हजार 252 लोगों की मौत सिर्फ कोरोना संक्रमण से हुई है.

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार लगातार कह रही है कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में लंबे वक्त से वैक्सीन की कमी हो रही है. मुंबई को 20 अप्रैल को एक लाख वैक्सीन के डोज मिले थे, लेकिन शहर में हर दिन 50 हजार से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा रही हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़