नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हो रहा है, जिस कारण देश में कोरोना संक्रमण के सक्रियत मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.
साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 हो गई है, जबकि वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या 28 लाख को पार कर गई है.
India reports 3,52,991 new #COVID19 cases, 2812 deaths and 2,19,272 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,73,13,163
Total recoveries: 1,43,04,382
Death toll: 1,95,123
Active cases: 28,13,658Total vaccination: 14,19,11,223 pic.twitter.com/32V7eKf1UR
— ANI (@ANI) April 26, 2021
मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 2,812 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद अब देश में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,95,123 हो गई है.
यह भी पढ़िए: दिल्ली में इन आठ जगहों पर लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट, कम होगी ऑक्सीजन बेडों की किल्लत
स्वस्थ होने की दर में आई गिरावट
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28,13,658 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 16.25 प्रतिशत है. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर गिरकर 82.62 प्रतिशत हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,43,04,382 हो गई है, जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.13 हो गई है.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे.
वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 25 अप्रैल तक 27,93,21,177 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,02,367नमूनों की जांच रविवार को की गई.
यह भी पढ़िए: UP Panchayat Election: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में आज तीसरे चरण का मतदान, 20 जिलों में वोटिंग शुरू
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.