Corona in India: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, सामने आए 3.5 लाख से ज्यादा नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3.5 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ पार कर गई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 4, 2021, 11:23 AM IST
  • देश में दो करोड़ के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
  • देश में बीते 24 घंटों में 3,449 कोरोना संक्रमितों की मौत
Corona in India: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, सामने आए 3.5 लाख से ज्यादा नए मामले

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,57,229 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं जबकि 3,449 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,22,408 पर पहुंच गई है.

देश में दो करोड़ के पार कोरोना संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई है.

सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,47,133 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 81.91 प्रतिशत है.

आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 1,66,13,292 पर पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है.

यह भी पढ़िए: Corona की दूसरी लहर का तांडव जारी, जानिए किन राज्यों में कैसे हैं हालात

अब तक 29 करोड़ नमूनों की जांच

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे.

वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. भारत में महामारी के मामले 19 अप्रैल को 1.50 करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, तीन मई तक 29,33,10,779 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 16,63,742 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

यह भी पढ़िए: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन का निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़