दुनिया में 23.18 करोड़ हुए कोरोना के कुल मामले, 6 अरब को लगा टीका

दुनिया में सबसे ज्यादा मामले 42,931,259 और 688,032 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 27, 2021, 10:01 AM IST
  • विश्वभर में 47.4 लाख लोगों ने गंवाई जान
  • बार-बार अपना स्वरूप बदल रहा वायरस
दुनिया में 23.18 करोड़ हुए कोरोना के कुल मामले, 6 अरब को लगा टीका

वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बढ़कर 23.18 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 47.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 6.08 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.

सोमवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की संख्या क्रमश: बढ़कर 23.18 करोड़, 47.47 लाख और 6.08 अरब हो गई है.

अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित
CSSE के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामले 42,931,259 और 688,032 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,652,745 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.

CSSE के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,351,972), यूके (7,700,358), रूस (7,313,112), फ्रांस (7,085,607), तुर्की (7,039,470), ईरान (5,533,520), अर्जेंटीना (5,250,402), कोलंबिया (4,951,675), स्पेन (4,946,601), इटली (4,660,314), इंडोनेशिया (4,208,013), जर्मनी (4,204,282) और मैक्सिको (3,628,812) हैं.

ब्राजील में 5.94 लाख मौतें
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है. उनमें ब्राजील (594,443), भारत (446,918), मैक्सिको (275,303), पेरू (199,228), रूस (200,245), इंडोनेशिया (141,467), यूके (136,529), इटली (130,697), कोलंबिया (126,145), ईरान (119,360), फ्रांस (117,182) और अर्जेंटीना (114,862) शामिल हैं.

स्वरूप बदल रहा कोरोना
कोरोना वायरस को दुनिया में आए हुए डेढ़ साल से अधिक हो गए हैं. अब तक यह वायरस कई बार अपना स्वरूप बदल चुका है. दुनिया भर में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने भारत समेत दुनियाभर की मुसीबत बढ़ाई थी, लेकिन अब इसी वायरस का एक नया स्वरूप सामने आया है. अब कोरोना का नया R.1 स्ट्रेन सामने आया है. इसके मामले ना केवल अमेरिका, बल्कि अन्य देशों में भी मिल रहे हैं.

यह भी पढ़िएः 'डोकलाम प्रकरण और गलवान झड़प में सशस्त्र बलों की भूमिका ने बढ़ाया भारत का कद'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़