दिल्ली पर मंडरा रहा लॉकडाउन का खतरा, सामने आए कोरोना के 3,594 नए मामले

दिल्ली में शुक्रवार को 3,594 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. नए साल में एक दिन में सामने आए यह सबसे अधिक मामले हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 3, 2021, 11:11 AM IST
  • दिल्ली में 24 घंटों में 14 लोगों की मौत
  • विश्व में कोरोना के मामले 13 करोड़ के पार
दिल्ली पर मंडरा रहा लॉकडाउन का खतरा, सामने आए कोरोना के 3,594 नए मामले

नई दिल्ली: देश की राजधानी में कोरोना महामारी ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. राजधानी में तेजी से चल रही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बीच भी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 3,594 नए मामले सामने आए हैं.

साल 2021 में एक दिन में सामने आए यह सबसे अधिक मामले हैं. 

24 घंटों में 14 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को सामने आए नए मामलों के बाद अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,68,814 तक पहुंच चुकी है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने के कारण 14 लोगों की मौत ही गई है.  दिल्ली में अभी कोरोना के कुल  11,994 सक्रिय मामले हैं. 

यह भी पढ़िए: देश में कोरोना की नई लहर का कहर, महाराष्ट्र में कभी भी दस्तक दे सकता है लॉकडाउन

विश्व में 13 करोड़ के पार पहुंचे  कोरोना केस 

शुक्रवार को दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13 करोड़ के पार पहुंच गई है. विश्वभर में अब तक  28.6 लाख से अधिक लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. 

इस महामारी से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित हुआ है, जहां अब तक कोरोना के  30,606,649 मामले सामने आए हैं और 5,54,069 लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. 

पचास हजार से अधिक मौतों के साथ भारत कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की सूची में दूसरे स्थान पर है. 

स्थगित हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स
दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स-2021 को स्थगित कर दिया गया है. इन खेलों का आयोजन चीन के शहर में चेंगदू में 18 अगस्त से किया जाना था. 

इससे पहले कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीन के शहर सान्या में शुक्रवार को शुरू होने वाले एशियन बीच गेम्स को भी स्थगित कर दिया गया है. 

यह भी पढ़िए: मुख्तार अंसारी का आखिरी पैंतरा भी हुआ फेल, अब जाना ही होगा यूपी की जेल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़