मुंबई: देश भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में खतरनाक हो रहे संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने साफतौर पर कहा कि अगर लोग नहीं सुधरे तो लॉकडाउन लगाने से वे नहीं हिचकेंगे. कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रही बेतहासा बढ़ोत्तरी से दोबारा लॉकडाउन दस्तक दे सकता है.
महाराष्ट्र में और बढ़ाई जायेगी सख्ती
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना की वजह से लगातार महाराष्ट्र में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में लोग डरे हुए हैं. अगर कोरोना से हालात ऐसे ही बने रहते हैं, तो मैं लॉकडाउन लगाने से मना नहीं कर सकता. हम आने वाले दिनों में सख्ती बढ़ायेंगे.
अगर हालात नहीं सुधरे तो लगाना पड़ेगा लॉकडाउन
हमें राज्य में और सख्ती बढ़ाने जा रहे हैं, जिसकी घोषणा में अगले कुछ दिनों में करूंगा. अगर ऐसे ही हालात रहे, तो कुछ ही दिनों में अस्पतालों में सारे बिस्तर भर जाएंगे. मैं राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूं कि लोगों की जिंदगी के साथ न खेलें. मैंने बस लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दी है. अगर हालात ऐसे ही बने रहते हैं. मुझे लॉकडाउन लगाने के बारे में सोचना होगा.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुणे में सख्ती लागू की गई है. अब पुणे में कल शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. 3 अप्रैल से अगले शुक्रवार तक नाइट कर्फ्यू रखने का ऐलान किया गया है.
महाराष्ट्र में 47 हजार से ज्यादा नये केस
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 47, 827 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 202 लोगों की मौत हुई है. 21,01,999 लोग होम क्वारनटीन और 19,237 लोग क्वारंटीन सेंटर में हैं. राज्य में वर्तमान समय में 3 लाख 89 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- सरहद पार से आई सचिन के लिये शुभकामना, Covid 19 के खिलाफ छक्का मारने की मांग
देश भर में कोरोना बेकाबू
देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 81 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 450 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इस साल पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 81,466 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 469 लोगों की मौत हुई है.
6 करोड़ 87 लाख से ज्यादा लोगों की दी गई वैक्सीन
देश में 1 अप्रैल तक देशभर में 6 करोड़ 87 लाख 89 हजार 138 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 36 लाख 71 हजार 242 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. देश के 8 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के 84.73 प्रतिशत नए मामले रिपोर्ट हुए हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.