नई दिल्ली: भारत पर कोरोना वायरस के दूसरे अटैक ने हर किसी को बेबस कर दिया. हर कोई इस कोरोना नाम के अदृश्य दुश्मन का डटकर मुकाबला कर रहा है. मन में विश्वास और इच्छाशक्ति रखकर कोरोना को सावधानी के हथियार से मात दिया जा सकता है.
भारत में कोरोना पर ताजा अपडेट
24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 29 हजार 942 मामले
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3 हजार 876 मौत
3 लाख 56 हजार 82 लोग इलाज के बाद ठीक हुए
कई हफ्तों बाद नए मामलों के मुकाबले ज्यादा लोग ठीक
देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए केस कम हुए. 24 घंटे में 3 लाख 29 हजार से ज्यादा नए केस आए. वहीं 3 हजार 876 लोगों की मौत हो गई. 10 तारीख को 18 लाख 50 हजार से ज्यादा टेस्टिंग हुई.
इस बीच कोरोना पर कुछ अच्छी और सकारात्मक खबरों से आपको रूबरू करवाते हैं.
कोरोना पर 10 अच्छी खबरें
1). देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट
2). 24 घंटे में 3.29 लाख संक्रमित मिले जबकि 3.56 लाख ठीक हुए
3). कई दिनों बाद 24 घंटे में नए मरीज से अधिक ठीक होने वाले मरीज
4). महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार सहित कई राज्यों में नए मामलों में कमी
5). महाराष्ट्र में 37326 नए मामले जबकि 61607 लोग स्वस्थ
6). दिल्ली में 24 घंटे में 12651 नए केस, 13306 मरीज स्वस्थ
7). देश में अब तक 17.27 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन
8). कई देशों से राहत सामग्री लेकर नौसेना से 3 युद्धपोत भारत पहुंचे
9). अमेरिका में 12 से 15 साल तक के बच्चों के लिए फाइजर को मंजूरी
10). कनाडा में एक 13 साल की बच्ची को लगी वैक्सीन
ये कुछ ऐसी जानकारियां हैं, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आपको हिम्मत देगी. कोरोना काल में जब देश दूसरी लहर से परेशान है वहीं तीसरी लहर का डर भी बढ़ रहा है. इसी बीच एक बेहद अच्छी खबर कनाड़ा से आई है. 13 साल की एडन टाइसन ने कोरोना वैक्सीन ली है. मतलब 13 साल के बच्चों का कनाडा में वैक्सीनेशन हुआ.
कनाडा ने हाल ही में 12 और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के भी वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. इसके बाद कनाडा के अलब्रेंटा के एडन टाइसन वैक्सीन लगाई गई. वहीं स्पेन के लोगों में खुशी देखी गई, जहां देश के अधिकांश हिस्से में कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद कुछ इस अंदाज में लोगों ने जश्न मनाया.
बच्चों के लिए फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी
कोरोना महामारी से लड़ने में दुनिया ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. बच्चों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अमेरिका ने फाइजर वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है. फाइजर की ये वैक्सीन 12 से 15 साल तक के बच्चों को लगाई जाएगी.
कोरोना संक्रमण लोगों की सांस ही नहीं छीन रहा, बल्कि हौसला भी तोड़ रहा है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस तनाव भरे माहौल में भी सकारात्क सोच बनाए रखते हैं. अहमदाबाद के धन्वंतरि कोविड हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीज तनाव को दूर करने के लिए प्रार्थना और प्राणायाम कर रहे हैं.
वहीं राजधानी दिल्ली के सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर मे कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. इस बीच ITB ने कोरोना मरीजों के तनाव को दूर करने के लिए योग और ध्यान का सेशन आयोजित किया. कोरोना मरीजों का कहना है कि इससे सकारात्मकता ऊर्जा और शक्ति मिलती है.
देश के अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन
कर्नाटक के मंगलुरु में संपूर्ण लॉकडाउन जारी है. संक्रमण फैलने से रोकने के लिए भोपाल में कोरोना कर्फ्यू जारी है. महाराष्ट्र के इंदापुर में आज से 7 दिनों का कड़क लॉकडाउन शुरू हुआ है. कर्नाटक के हुबली में बाहर निकलने वालों के वाहन जब्त किए जा रहे हैं. राजस्थान के जोधपुर में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच गाड़ियों की चेकिंग हो रही है. तो वहीं केरल के कोच्चि में बाजार बंद हैं.
इसे भी पढ़ें- Bihar: बक्सर में मौत का डरावना मंजर, लापरवाही के चलते लगा लाशों का ढेर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.