महाराष्ट्र में कोरोना से मौतों के आंकड़े एक लाख के पार, फ्रांस को भी पछाड़ दिया

मुंबई में, लगातार छठे दिन, नए संक्रमण 1,000 के स्तर से नीचे रहे, और शनिवार को 863 से गिरकर 786 हो गए, जबकि शहर की संख्या 710,643 हो गई. देश की वाणिज्यिक राजधानी में और 20 मौतें होने के साथ कुल मौतों की संख्या 14,971 तक जा पहुंची है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 7, 2021, 09:03 AM IST
  • शनिवार को घोषित 741 मौतों के मुकाबले, राज्य में 681 मौतें दर्ज हुईं
  • मुंबई में लगातार छठे दिन, नए संक्रमण मामले 1000 के स्तर से नीचे रहे
महाराष्ट्र में कोरोना से मौतों के आंकड़े एक लाख के पार, फ्रांस को भी पछाड़ दिया

मुंबई: महाराष्ट्र में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई है. संक्रमण के ताजा मामलों में हालांकि गिरावट जारी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

अब तक दर्ज किए गए कुल संक्रमणों के मामले 58,31,781 तक पहुंच चुके हैं, जिसने फ्रांस को पछाड़ दिया है.

12,557 नए कोरोना मामले
शनिवार को घोषित 741 मौतों के मुकाबले, राज्य में 681 मौतें (233 ताजा और 385 पिछली मौतें) दर्ज की गईं.

ताजा मामलों की संख्या शनिवार को 13,659 से गिरकर 12,557 हो गई, जिससे राज्य की संख्या अब 58,31,781 हो गई है.

यह भी पढ़िएः Milkha Singh: किरण रिजीजू ने दिया बयान, मिल्खा सिंह की हालत में हो रहा सुधार

सक्रिय मामले 185,527 हुए
मुंबई में, लगातार छठे दिन, नए संक्रमण 1,000 के स्तर से नीचे रहे, और शनिवार को 863 से गिरकर 786 हो गए, जबकि शहर की संख्या 710,643 हो गई. देश की वाणिज्यिक राजधानी में और 20 मौतें होने के साथ कुल मौतों की संख्या 14,971 तक जा पहुंची है.

सक्रिय मामलों की संख्या 188,027 से घटकर 185,527 हो गई, जबकि अन्य 14,433 पूरी तरह से ठीक हो चुके मरीज घर लौट आए.

पश्चिम बंगाल में ब्लैक फंगस से एक और मरीज की मौत
पश्चिम बंगाल में रविवार को म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस से एक और व्यक्ति की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि वहीं संदिग्ध मामले में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिसके बाद ऐसे मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई.


उन्होंने बताया कि शहर के दो लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए गए जिसके बाद इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई.

कर्नाटक में कोविड से और 320 मौतें
कर्नाटक में कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 24 लाख को पार कर गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में 320 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में रविवार को कहा गया कि और 25,659 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, 24,09,417 अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि शनिवार को 12,209 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य के कोविड की संख्या 26,95,523 हो गई, जिसमें 2,54,505 सक्रिय मामले शामिल हैं.

राज्य में महामारी का भीषण प्रकोप झेल रहे बेंगलुरु में 2,944 ताजा मामले दर्ज किए गए, इससे कुल संख्या 11,83,126 तक पहुंच गई. इसमें 1,17,340 सक्रिय मामले शामिल हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़