डरा रहा है कोरोना: देश में पहली बार 24 घंटे में 10 हजार से अधिक संक्रमण के नये केस

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. बीते 24 घंटे में कुल 10 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जो वाकई बेहद डरावने हैं..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 11, 2020, 11:32 AM IST
    • डरा रहा है खतरनाक वायरस कोरोना
    • भारत में रिकवरी रेट 49 फीसदी के पार
    • भारत में टेस्टिंग और संक्रमण का हिसाब-किताब
डरा रहा है कोरोना: देश में पहली बार 24 घंटे में 10 हजार से अधिक संक्रमण के नये केस

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी और राहत की बात ये है कोरोना मरीजो के ठीक होने की संख्या भी उतनी ही तेजी से बढ़े रही है. इस बीच पहली बार देश में 24 घंटे के भीरत 10 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

डरा रहा है खतरनाक वायरस कोरोना

कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले 2 लाख 86 हजार 642 तक पहुंच गई है. 11 जून को सुबह 8 बजे तक सक्रिय मामलों की तादाद 1 लाख 37 हजार 448 पहुंच गई. लेकिन रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है. देश में ठीक हुए या अस्पताल से छुट्टी मिले मरीजों की संख्या 1 लाख 41 हजार 029 पहुंच गई है. यानी ये एक अच्छी खबर है. वहीं अगर मौत की बात करें तो अबतक कोरोना से 8 हजार 102 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुरुवार सुबह जारी हुए आंकड़े में पहली बार 24 घंटे में 10 हजार से अधिक नये मामले आए हैं. बीते 24 घंटों में 10 हजार 59 कोरोना के नये केस सामने आए हैं. जो वाकई बेहद ही डरावने हैं. भारत में कोरोना नये-नये रिकॉर्ड बना रहा है. 

भारत में रिकवरी रेट 49 फीसदी के पार

इस बीच सबसे ज्यादा राहत की बात यही है कि देश में सक्रिय मामले से अधिक रिकवर हुए मामलों की तादाद है. राहत की बात यही है कि भारत कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 49.20 पहुंच गया है.

भारत में टेस्टिंग और संक्रमण का हिसाब-किताब

भारत में पहली बार 1 जून को 1 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए थे, मरीजों की संख्या 8 हजार 392 रही. 2 जून को 1 लाख 29 हजार के करीब टेस्ट हुए 8 हजार 171 नये मामले आए. 3 जून को टेस्ट बढ़कर 1 लाख 37 हजार हुए मरीजों की संख्या 8 हजार 909 रही. 4 जून को 1 लाख 39 हजार से अधिक टेस्ट 9 हजार 304 नये केस आए. वहीं 5 जून को 1 लाख 43 हजार से अधिक टेस्ट हुए जिनमें से 9 हजार 851 लोग पॉजिटिव पाए गए. 6 जून को 1 लाख 38 हजार टेस्ट में से 9 हजार 887 संक्रमण के नये मामला आए. 7 जून को टेस्ट हुए 1 लाख 42 हजार से ज्यादा और मरीजों की संख्या 9 हजार 971 रही. 8 जून को 9 हजार 983 नये मामले सामने आए. वहीं 9 जून को 9 हजार 987 नये मामले और 10 जून को 9 हजार 985 नये केस सामने आए थे.

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने दिखाया आईना तो भड़क गई नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार

देश में पहली बार 10 हजार ने नये मामले एक दिन में सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 2 लाख 86 हजार 642 चुके हैं. यानी कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को आंकड़ा बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: भारत विरोधी नक्शे के विरोध में उतरी नेपाली सांसद

इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू के साथ पीएम मोदी की महत्वपूर्ण फ़ोन वार्ता

ट्रेंडिंग न्यूज़