भारत विरोधी नक्शे के विरोध में उतरी नेपाली सांसद

नेपाल को चीन ने जो स्क्रिप्ट दी थी, शायद वो अधूरी है क्योंकि चीन जिस तरह से उस पर काम कर रहा है उससे लग रहा है कि या तो उसे ढंग से भारत का विरोध करना नहीं आ रहा है या उसे ढंग से समझ नहीं आया जो उसे चीन ने समझाया. जो भी हो, नेपाली संसद में सरकार के नये नक्शे को लेकर चल रहे संविधान संशोधन प्रस्ताव का विरोध हो गया है और ये विरोध नेपाल की एक महिला सांसद ने किया है.. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 11, 2020, 12:09 AM IST
    • नेपाली महिला सांसद भारत विरोधी नक्शे के विरोध में उतरी
    • चर्चा हेतु 72 घंटे का दिया है समय
    • संसद में जारी है चर्चा
    • तुरंत खारिज करने की मांग की
भारत विरोधी नक्शे के विरोध में उतरी नेपाली सांसद

नई दिल्ली.  ऐसा नहीं है कि नेपाल में पूरी संसद ही एहसानफरामोश है, भारत के उपकारों को महत्व दिया है नेपाली सांसद सरिता गिरि ने. उन्होंने नेपाली संसद में न केवल नए नक्शे का विरोध किया बल्कि भारत-विरोध मानसिकता पर भी हमला किया. 

 

72 घंटे का दिया है समय 

नेपाल की संसद में नए प्रस्तावित नेपाली सीमा के नक्शे पर आमंत्रित संविधान संशोधन प्रस्ताव को 72 घंटे का समय मिला हुआ है. इन 72 घंटों में सभी सांसदों को इसके समर्थन या विरोध सहित अपनी अपनी राय इस पर देनी है. सांसद सरिता गिरि ने कहा कि इस संशोधन प्रस्ताव को खारिज किया जाना चाहिए क्योंकि नेपाल सरकार के पास पर्याप्त प्रमाण नहीं हैं. 

संसद में जारी है चर्चा 

भारत और नेपाल के संबंध सदा ही अच्छे रहे हैं. अचानक चीन के भड़काने पर नेपाल ने भारत के साथ जबरिया सीमा विवाद पैदा कर लिया है जो अब तक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. नेपाल ने न केवल भारत के भूभाग पर झूठा दावा पेश कर दिया है बल्कि उस जिद पर इतना अड़ गया है कि अब उसे वैधानिक रूप देने पर तुला हुआ है. इसी सिलसिले में संविधान संशोधन प्रस्ताव पर अभी संसद में चर्चा चल रही है. 

तुरंत खारिज करने की मांग की

नेपाली सांसद सरिता गिरि ने जो किया वह अप्रत्याशित था. सरिता गिरि वह पहली ऐसी नेपाली सांसद हैं जिन्होंने इस संशोधन का विरोध करके चार पार्टियों वाली सरकार को चौंका दिया. इस महिला सांसद ने प्रस्ताव को तुरंत खारिज करने की मांग कर दी है. संशोधन प्रस्ताव को पास करने के लिए मतदान करने की स्थिति बनने की संभावना नज़र आ रही है.

ये भी पढ़ें. कड़ी हैं निगाहें भारत की पाकिस्तानी मोर्चे पर भी

ट्रेंडिंग न्यूज़