लखनऊः यूपी के बलरामपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कोरोना पीड़ित के शव को घर ले जा रहे परिजनों ने तुलसीपुर हाईवे पर स्थित राप्ती नदी के सिसई घाट से शनिवार की दोपहर बारिश के दौरान एक शव नदी में फेंक दिया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से आला अधिकारी में और लोगों में हड़कंप मच गया.
ये था मामला
सीएमओ डॉक्टर वी बी सिंह ने बताया कि जांच के बाद यह पता चला है कि शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर निवासी प्रेम नाथ मिश्रा को गत 25 मई के दिन सांस लेने में दिक्कत हुई थी.
A viral video of a body of a COVID patient being thrown into river in Balrampur has emerged
"Patient passed away on May28. As per COVID protocol, body was handed over to patient's relatives. As per preliminary probe,the relatives threw the body in the river. Case filed,"CMO says pic.twitter.com/2RaDKkry6G
— ANI UP (@ANINewsUP) May 30, 2021
उनके भतीजे संजय कुमार ने प्रेमनाथ को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान 28 मई को प्रेम नाथ की मौत हो गई. 29 मई की दोपहर प्रेमनाथ का शव भतीजे संजय कुमार ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्राप्त किया.
नदी में फेंका शव
अधिकारी ने बताया कि शव को घर ले जाते समय संजय कुमार तथा उसके साथी ने बारिश के बीच शव पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया और फरार हो गए. शव को फेंकने के दौरान कार से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला है.
देहात कोतवाली में संजय कुमार तथा उनके एक अज्ञात साथी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करा दिया गया है. देहात कोतवाल विद्यासागर वर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि कोरोना काल के दौरान मई महीने में बड़ी संख्या में शव प्रदेश के कई जिलों में गंगा नदी में उतराते देखे गए थे जिसे लेकर प्रदेश सरकार निशाने पर आ गई थी. तब लोगों में आम धारणा यह थी कि कोरोना संक्रमण से बड़ी संख्या में हो रही मौतों से शवों का अंतिम संस्कार भी ठीक से नहीं हो पा रहा है. राप्ती नदी में शव फेंके जाने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यूपी में घट रहे हैं कोरोना के केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 41,214 रह गई है जो 30 अप्रैल की पीक संख्या 3,10,783 की तुलना में 86.75 प्रतिशत कम है. उन्होंने बताया कि रविवार को कोरोना के 1908 पॉजिटिव मामले आए हैं जो 24 अप्रैल को आए 38055 मामलों की तुलना में लगभग 5 फीसदी रह गए हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.