15-18 साल के बच्चों की वैक्सीन के लिए पंजीकरण शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शनिवार से शुरू हो गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 1, 2022, 11:40 AM IST
  • मांडविया ट्वीट किया, ‘‘बच्चे सुरक्षित, तो भविष्य सुरक्षित
  • पात्र बच्चों के टीकाकरण के लिए उनका पंजीकरण कराएं
15-18 साल के बच्चों की वैक्सीन के लिए पंजीकरण शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शनिवार से शुरू हो गया. मांडविया ने ट्विटर के माध्यम से लोगों से अनुरोध किया कि वे टीकाकरण के लिए अपने परिवारों के पात्र किशोरों का पंजीकरण कराएं. 

ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित. नववर्ष के अवसर पर आज (शनिवार) से 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू किया जा रहा है. मेरा परिजनों से आग्रह है कि पात्र बच्चों के टीकाकरण के लिए उनका पंजीकरण कराएं.’’ उल्लेखनीय है कि 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हो जाएगा.

ये है बच्चों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
-बच्‍चों का रजिस्‍ट्रेशन भी CoWIN ऐप पर ही होगा.
-आधार कार्ड नहीं हैं उनके लिए CoWIN पर 10वीं की मार्कशीट लगाने का ऑप्‍शन.
-बच्‍चे स्टूडेंट आईडी कार्ड से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
--बच्चे अपने नजदीकी केंद्र में जाकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं.
-वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
-टीकाकरण के प्रभाव को देखने के लिए लाभार्थियों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा.
-28 दिनों के बाद ही वैक्सीन की दूसरी खुराक लगेगी.

भारत में कोरोना वायरस के 22,775 नए मामले
वहीं नए कोरोना केस की बात करें तो भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,775 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को साझा किया. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 406 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ इस बीमारी से होने वाली मौतों की कुल संख्या बढ़कर 4,81,486 हो गई है. हालांकि, कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,04,781 हो गए जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.30 प्रतिशत है.

क्या है स्थिति
मंत्रालय ने कहा कि इस बीच, पूरे देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट की संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है. हालांकि, कुल मामलों में से 488 को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. अब तक 23 राज्यों ने ओमिक्रॉन के मामलों की सूचना दी है. बीते 24 घंटों में 8,949 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,75,312 हो गई है. इसी के साथ भारत की रिकवरी दर 98.32 प्रतिशत हो गई है.

देशभर में कुल 11,10,855 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. भारत में अब तक 67.89 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं. इस बीच, मामलों के अचानक बढ़ने के बीच साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.10 प्रतिशत तक पहुंच गई है. दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.05 प्रतिशत है. बीते 24 घंटों में कोरोना की 58,11,587 वैक्सीन खुराक देने के साथ, देश का कोरोना टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह तक 145.16 करोड़ तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 19.52 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़