जानलेवा हुई ठंडः यूपी-बिहार में बर्फीली हवाओं से 69 की मौत

कानपुर, बुंदेलखंड व आसपास के जिलों में 39 लोगों की जान गई. इनमें कानपुर नगर में 15, कानपुर देहात में 6, फतेहपुर व हमीरपुर में 4-4, उन्नाव व महोबा में 3-3, झांसी में दो बांदा व कन्नौज में एक-एक लोगों की मौत हो गई. रायबरेली में एक महिला और बहराइच में एक मासूम ने दम तोड़ दिया. वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में ठंड से नौ लोगों की जान चली गई. वहीं संतकबीरनगर में एक मजदूर, बुलंदशहर में एक युवक और शाहजहांपुर में एक महिला की मौत हो गई. हालांकि बुलंदशहर में ठंड के कारण अहार क्षेत्र में 40 वर्षीय युवक मुकेश पुत्र किशनलाल की मौत हो गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 29, 2019, 08:56 PM IST
जानलेवा हुई ठंडः यूपी-बिहार में बर्फीली हवाओं से 69 की मौत

नई दिल्लीः बर्फीली हवाओं से पूरा उत्तर प्रदेश और बिहार ठिठुर रहा है. दिन और रात के तापमान में रिकॉर्ड गिरावट के साथ गलन व ठिठुरन बढ़ गई है. ठंड के कारण यूपी के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को 54 और लोगों की मौत हो गई, जबकि बिहार में 15 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि दोनों राज्यों की सरकार ने सर्दी से मौत की पुष्ठि नहीं की है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी मौतें
कानपुर, बुंदेलखंड व आसपास के जिलों में 39 लोगों की जान गई. इनमें कानपुर नगर में 15, कानपुर देहात में 6, फतेहपुर व हमीरपुर में 4-4, उन्नाव व महोबा में 3-3, झांसी में दो बांदा व कन्नौज में एक-एक लोगों की मौत हो गई. रायबरेली में एक महिला और बहराइच में एक मासूम ने दम तोड़ दिया. वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में ठंड से नौ लोगों की जान चली गई. वहीं संतकबीरनगर में एक मजदूर, बुलंदशहर में एक युवक और शाहजहांपुर में एक महिला की मौत हो गई. हालांकि बुलंदशहर में ठंड के कारण अहार क्षेत्र में 40 वर्षीय युवक मुकेश पुत्र किशनलाल की मौत हो गई है.

उत्तर बिहार के बेतिया, समस्तीपुर, दरभंगा, मोतिहारी, मधुबनी में 10 लोगों की मौत की जानकारी है. वहीं, गया और अररिया में दो-दो मौतों के साथ ही गोपालगंज में एक की मौत हो गई. हालांकि बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने अब तक ठंड से एक भी मौत की पुष्टि नहीं की है.

झारखंड में 24 घंटे में चार की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटे में ठंड से चार लोगों की मौत हो गई. गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ और रांची में पिछले 24 घंटे के अंदर एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं, इस मौसम में ठंड से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

शनिवार को कानपुर रहा बेहद ठंडा
कानपुर व कानपुर देहात में शुक्रवार/शनिवार की रात साढ़े चार दशक की सबसे सर्द रात रही. 45 साल बाद रात का पारा 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन का तापमान भी पिछले 10 दिनों में दो बार 1971 का रिकॉर्ड तोड़ चुका है. शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, औरैया में पारा 2.4 डिग्री तो उन्नाव व आसपास के अन्य जनपदों का रात का पारा तीन डिग्री पर पहुंच गया.

प्रियंका के साथ हुए गलत व्यवहार की रॉबर्ट वाड्रा ने की निंदा, किया ट्वीट

ट्रेंडिंग न्यूज़