Delhi: 72 लाख लोगों को इस महीने तक मिलेगा फ्री राशन, केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने शहर में मुफ्त राशन वितरण छह महीने के लिए 31 मई, 2022 तक बढ़ाने का फैसला किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 20, 2021, 04:28 PM IST
  • केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी बड़ी खुशखबरी
  • 72 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
Delhi: 72 लाख लोगों को इस महीने तक मिलेगा फ्री राशन, केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने शहर में मुफ्त राशन वितरण छह महीने के लिए 31 मई, 2022 तक बढ़ाने का फैसला किया है. 

केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी बड़ी खुशखबरी 

यह फैसला सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया. केजरीवाल ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से मुफ्त राशन बांटना शुरू कर दिया है. 

इस योजना की समयावधि समाप्त हो गई है, इसलिए इसे छह महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है. कैबिनेट ने आज फैसला किया कि मुफ्त राशन वितरण अगले साल 31 मई तक जारी रहेगा." 

72 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

यह योजना 30 नवंबर को समाप्त हो गई. दिल्ली सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित करती है. 

दिल्ली में 2,000 से अधिक उचित मूल्य की दुकानें, 17.77 लाख राशन कार्ड धारक और लगभग 72.78 लाख लाभार्थी हैं. 

यह भी पढ़िए: UP: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 25 दिसंबर को फ्री मोबाइल और टैबलेट देगी सरकार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़