'दिल्ली में तीसरी लहर के दौरान प्रतिदिन आ सकते हैं 40 हजार मामले'

भाजपा ने कहा कि विदेशों में जिस तरह से कोरोना की तीसरी लहर ने कहर ढाना शुरू कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 18, 2021, 12:21 AM IST
  • भाजपा ने केजरीवाल सरकार को सतर्क रहने की दी सलाह
  • 40 हजार केस एक दिन में आने की आशंका
'दिल्ली में तीसरी लहर के दौरान प्रतिदिन आ सकते हैं 40 हजार मामले'

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. देश में भी कुछ हिस्सों में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. 

भाजपा ने केजरीवाल सरकार को सतर्क रहने की दी सलाह

भाजपा ने कहा कि विदेशों में जिस तरह से कोरोना की तीसरी लहर ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. उससे सबक लेते हुए दिल्ली की केजरीवाल को भी संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों में तेजी लानी चाहिए.

आईआईटी दिल्ली की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान प्रतिदिन 40 हजार केस आ सकते हैं.

40 हजार केस एक दिन में आने की आशंका

प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जिस तरह से पहली और दूसरी कोरोना की लहर में लापरवाही दिखाई, अगर वैसे ही हालात रहे तो यह वास्तव में घातक सिद्ध होगा. उन्होंने केजरीवाल सरकार को चेताया कि तीसरी लहर के लिए सभी इंतजाम करें. ताकि पहले की तरह लहर आने पर हाथ खड़े कर जिम्मेदारियों को केंद्र सरकार पर डालने की कोशिश न करें.

ये भी पढ़ें- IND vs SL: 'कोई कुछ कहे हमें केवल जीतना है', रणतुंगा को जवाब देकर धवन ने युवाओं में भरा जोश

अस्पतालों को दुरुस्त करने की जरूरत

प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आईआईटी दिल्ली की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, दिल्ली को कोरोना के सबसे बुरे दौर से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. दिल्ली में तीसरी लहर के दौरान प्रतिदिन 40 हजार तक मामले आ सकते हैं. जिनमें से नौ हजार मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ सकती है. इस स्थिति से निपटने के लिए 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत होगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़