IND vs SL: 'कोई कुछ कहे हमें केवल जीतना है', रणतुंगा को जवाब देकर धवन ने युवाओं में भरा जोश

उन्होंने पूर्व लंकाई कप्तान को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी. धवन ने कहा कि हमारे खिलाड़ी केवल श्रीलंका में जीतने के लिये यहां आए हैं.    

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 17, 2021, 11:37 PM IST
  • मैच की पूर्व संध्या पर बोले धवन
  • रणतुंगा की बात का कोई असर नहीं
IND vs SL: 'कोई कुछ कहे हमें केवल जीतना है', रणतुंगा को जवाब देकर धवन ने युवाओं में भरा जोश

नई दिल्ली: श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा द्वारा श्रीलंका दौरे पर आई भारतीय टीम को दूसरे दर्जे का बुलाने से कप्तान शिखर धवन परेशान नहीं हैं. उन्होंने पूर्व लंकाई कप्तान को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी. धवन ने कहा कि हमारे खिलाड़ी केवल श्रीलंका में जीतने के लिये यहां आए हैं.  

मैच की पूर्व संध्या पर बोले धवन 

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने मेजबान टीम के साथ होने वाले पहले वनडे मुकाबले से पहले कहा कि वह श्रीलंका की युवा टीम के खिलाफ जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. धवन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि यह श्रीलंकाई टीम एक युवा टीम है और उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं.

अगर उन्हें (रणातुंगा को) लगता है कि यह दूसरे दर्जे की टीम है, तो यह उनकी भावना है. हम आगे बढ़ेंगे और श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे. यह एक अंतरराष्ट्रीय मैच है. हमें अवसर का लाभ उठाना होगा.

शनाका हैं श्रीलंकाई टीम के कप्तान

इससे पहले श्रीलंका के नवनियुक्त वनडे कप्तान दशुन शनाका ने कहा कि भारत के साथ सीरीज सीनियर खिलाड़ियों के बिना एक बड़ी चुनौती होगी. पिछले हफ्ते कंधे की चोट के कारण कुसल परेरा के बाहर हो जाने के बाद ऑलराउंडर शनाका को कमान सौंपी गई है.

दोनों टीमों के बीच 18 जुलाई से तीन मैचों की वन-डे सीरीज की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा व तीसरा वन-डे क्रमशः 20 और 23 जुलाई को खेला जाएगा. टी-20 सीरीज की शुरुआत 25 जुलाई से होगी. दूसरे व तीसरे मुकाबले क्रमशः 27 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे.

श्रीलंका के बड़े खिलाड़ी सीरीज से बाहर

देश का क्रिकेट इतिहास के सबसे कठिन दौर में से एक से गुजर रहा है क्योंकि उसे कुछ बड़े नामों के बिना मौजूदा मजबूत भारतीय टीम का सामना करना है. इन खिलाड़ियों में अंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल और दिमुथ करुणारत्ने प्रमुख हैं.

श्रीलंका क्रिकेट ने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों कुशाल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और धनुष्का गुणथिलाका को भी अपनी पिछली सीरीज के दौरान इंग्लैंड में कोविड -19 बायो बबल का उल्लंघन करने के लिए निलंबित कर दिया है.

मौजूदा टीम में शामिल शेष अनुभवी खिलाड़ियों में अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा और इसिरु उदाना हैं. हालांकि शनाका ने कहा कि दोनों टीमें समान रूप से शुरूआत करेंगी क्योंकि दोनों सीनियर्स को मिस कर रहे हैं क्योंकि कुछ भारतीय खिलाड़ी भी इंग्लैंड में हैं.

ये है श्रीलंका की टीम- 

श्रीलंका की टीम में दासुन शनाका (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षन, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना, बिनुरा फर्नांडो (सिर्फ टी20) शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic: सुनहरे सपनों की उड़ान भरकर टोक्यो रवाना भारत का पहला दल

ये है पूरी भारतीय टीम-

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.

नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़